Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है और ये खतरनाक है। फेक खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 7-10 मई तक भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष के बारे में बयान देते सुना जा सकता है। वीडियो में वह दावा करते हैं कि राफेल फाइटर जेट समेत 7 विमान गिरने के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ चल रही लड़ाई रुकवाने के लिए फोन किया।
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो रहे फर्जी वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप को भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर बयान देते हुए दिखाया गया है, जिसमें भारत के लड़ाकू विमान खोने का झूठा दावा भी शामिल है। ट्रंप को कहते दिखाया गया है, "भारतीयों ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में बताया। मैंने कहा कि पाकिस्तान ने पहले ही जांच कराने का ऑफर दिया है इसलिए कोई कार्रवाई नहीं करें। कोई दुस्साहस नहीं करें, लेकिन उन्होंने नहीं सुना। उन्होंने कोशिश की और बहुत तबाही हुई। उन्होंने कुल 7 विमान खो दिए। तीन राफेल, सुंदर लेकर बहुत कीमती विमान, 1 मिग 29 और कुछ अन्य। बहुत ज्यादा नुकसान हुआ। इंडियन एयरफोर्स को बहुत अधिक क्षति हुई। हर किसी ने इसे देखा है। हर कोई यह जानता है।"
वीडियो में ट्रंप आगे कहते सुनाई दे रहे हैं, "जब यह सब हुआ तब मैं सो रहा था। जेडी वेंस ने मुझे कॉल किया। बताया कि भारत ने कॉल किया है। वे आग्रह कर रहे हैं कि पाकिस्तान युद्ध विराम कर दे। उन्होंने इसे शुरू किया और अब वे इसे रोकना चाहते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं। इसलिए मैंने पाकिस्तान से संपर्क किया और कहा कि अब इस लड़ाई को रोक दीजिए। युद्ध विराम कीजिए और उन्होंने हमारा सम्मान किया।"
फैक्ट चेक
PIB Fact Check ने इस वायरल वीडियो के दावे की सच्चाई सामने लाई है। पड़ताल के दौरान पता चला कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है। इसे AI का इस्तेमाल कर बनाया गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। असली और पूरा वीडियो यहां देखें।
फैक्ट चेक में क्या निकला?
फैक्ट चेक में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पूरी तरह फर्जी है। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ इस वीडियो को वायरल किया जा रहा था। भ्रम और दहशत पैदा करने के लिए डिजाइन किए गए AI-जनरेटेड वीडियो के जरिए फैलाए जा रहे झूठे प्रचार से सावधान रहें।