वाशिंगटनः इजरायल और हमास में गाजा युद्ध विराम पर सहमति बनने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बहुत बड़ा बयान सामने आया है। दोनों पक्षों द्वारा गाजा शांति योजना के पहले चरण को स्वीकार करने पर राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने बयान में कहा, "सब कुछ एक साथ आ गया। मेरा मानना है कि ईरान पर हमला बहुत महत्वपूर्ण था, क्योंकि अगर वह हमला नहीं हुआ होता, तो शायद अब तक उनके पास परमाणु हथियार होते। इसलिए, चाहे हम कोई समझौता करते, उस पर काले बादल छाए होते। यानि तब यह डील नहीं हो पाती।
ट्रंप ने कहा-अब ईरान भी शांति चाहता है
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अब ईरान शांति की ओर काम करना चाहता है, उन्होंने हमें सूचित किया...और इस समझौते का समर्थन किया। हम इसके लिए ईरान की सराहना करते हैं। हम ईरान के साथ काम करेंगे, बहुत सारे प्रतिबंध हैं... हम उनके देश को भी विकास देना चाहते हैं। मैं कतर, मिस्र, तुर्की के नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हमें इस खास दिन तक पहुंचने में मदद की। साथ ही सऊदी अरब, जॉर्डन और कई अन्य का भी शुक्रगुजार हूं। इसमें तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन भी शामिल थे, वे अद्भुत रहे, इंडोनेशिया भी शानदार था।"
7 अक्तूबर का हमला था भयानकः ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "7 अक्टूबर भयानक था, लेकिन हमास ने लगभग 70,000 लोग खो दिए हैं। मगर यह पूरा झगड़ा खत्म होना चाहिए था। गाजा को फिर से बनाया जाना है। कुछ देशों के पास जबरदस्त धन है, अगर वे उस क्षेत्र में इसका थोड़ा हिस्सा भी खर्च करें तो गाजा के लिए चमत्कार होगा। आप देखेंगे कि कई महान देश आगे आएंगे, बहुत पैसा लगाएंगे और स्थिति का ख्याल रखेंगे।"
ट्रंप ने फिर कहा-हमने 7 युद्ध सुलझाए
ट्रंप ने फिर कहा, "हमने सात युद्ध या बड़े संघर्ष सुलझाए हैं...और यह आठवां है। मुझे लगता था कि रूस-यूक्रेन युद्ध सबसे जल्दी खत्म होगा। मुझे लगता है वह भी खत्म होगा, लेकिन फिलहाल वे हर हफ्ते लगभग 7,000 लोग खो रहे हैं, जो काफी बुरा है... वह युद्ध कभी नहीं होना चाहिए था। अगर मैं राष्ट्रपति होता तो वह कभी नहीं होता।"
मध्य पूर्व में शांति पर ट्रंप का बयान
मध्यपूर्व में शांति स्थापित करने को लेकर ट्रंप ने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं, कल रात हमने मध्य पूर्व में एक ऐतिहासिक सफलता हासिल की। ऐसा कुछ जो लोगों ने कभी होने की उम्मीद नहीं की थी। हमने गाजा में युद्ध समाप्त किया और वास्तव में एक बड़े स्तर पर शांति स्थापित की। मुझे लगता है यह स्थायी शांति होगी, शायद सदा के लिए। मध्य पूर्व में शांति बनी है, हमने बचे हुए सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित की है, जो सोमवार या मंगलवार तक हो जानी चाहिए। मैं वहां यात्रा करने की कोशिश करूंगा।"
अमेरिका में शटडाउन पर भी बोले ट्रंप
ट्रंप ने अमेरिका में शटडाउन पर कहा, "हम यहां कैबिनेट की बैठक के लिए हैं, क्योंकि मेरा प्रशासन अमेरिकी जनता के लिए लगातार काम कर रहा है। बावजूद इसके कि कट्टर वामपंथी पागल हमारी सरकार को शटडाउन करवा रहे हैं। हमारे यहां डेमोक्रेट्स हैं, जो रास्ता भटक गए हैं। हमें नहीं पता कि किससे निपटना है... यह बिल अच्छे स्वास्थ्य सेवा के लिए था... हम दवाओं की कीमतें 100-500 प्रतिशत तक कम करेंगे, उससे भी ज्यादा। हम ‘फेवर्ड नेशन्स’ के प्रावधान का उपयोग कर रहे हैं। हम पूरी दुनिया को सब्सिडी दे रहे थे, पूरी दुनिया उस हिस्से का भुगतान करती है जो अमेरिका करता था। हमारे कई सलाहकार अन्य देशों में भी हैं... हम अन्य देशों में दवाओं की कीमतें कम कर रहे हैं।"