Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने की अब गाजा सीजफायर की घोषणा, नेतन्याहू को प्रस्ताव मंजूर; Elon Musk ने उड़ाया मजाक

ट्रंप ने की अब गाजा सीजफायर की घोषणा, नेतन्याहू को प्रस्ताव मंजूर; Elon Musk ने उड़ाया मजाक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में करीब ढाई साल से चल रहे युद्ध के विराम की घोषणा कर दी है। अमेरिका की अगुवाई में कतर और मिस्र के सहयोग से गाजा युद्ध विराम का यह प्रस्ताव तैयार हुआ, जिसे इजरायल ने स्वीकार लिया है। वहीं एलन मस्क ने ट्रंप के इस दावे पर ट्वीट कर सवाल पूछा है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jul 02, 2025 06:46 am IST, Updated : Jul 02, 2025 11:01 am IST
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति। - India TV Hindi
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल-ईरान और कांगो-रवांडा में सीजफायर कराने के बाद अब गाजा में भी युद्ध विराम की घोषणा कर दी है। ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि इज़रायल ने ग़ाज़ा में 60 दिनों के संघर्षविराम की शर्तों पर सहमत हो गया है। अब उन्होंने हमास को चेतावनी दी कि वह इस प्रस्ताव को स्वीकार करे, वरना हालात और खराब होंगे। ट्रंप के इस ऐलान पर अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क ने सवाल कर दिया है। उन्होंने कहा, "क्रेडिट कहां है, क्रेडिट ड्यू है। राष्ट्रपति ट्रंप ने विश्व की पेचीदा समस्याओं का सफलतापूर्वक समाधान कर दिया है।"

एलन मस्क के इस ट्वीट को ट्रंप का मजाक उड़ाने के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि इजरायल-ईरान, कांगों रवांडा और भारत-पाकिस्तान समेत कई युद्ध विराम उन्होंने कराया, लेकिन कोई उन्हें नोबल नहीं देगा। 

अगले हफ्ते मिलेंगे ट्रंप और नेतन्याहू

ट्रंप ने यह घोषणा ऐसे समय पर की है जब वे आगामी सोमवार को व्हाइट हाउस में इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत करने की तैयारी कर रहे हैं।  अमेरिकी राष्ट्रपति ने इज़रायल और हमास दोनों पर संघर्षविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर समझौते के लिए दबाव बढ़ाया है, ताकि ग़ाज़ा में युद्ध समाप्त हो सके।

इजरायल ने मानीं शर्तें

ट्रंप ने कहा, “मेरे प्रतिनिधियों ने आज ग़ाज़ा पर इज़रायली अधिकारियों से लंबी और सकारात्मक बैठक की। इज़रायल ने 60 दिनों के संघर्षविराम को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक शर्तों को मान लिया है। इस दौरान हम सभी पक्षों के साथ मिलकर युद्ध समाप्त करने पर काम करेंगे।” उन्होंने बताया कि इस अंतिम प्रस्ताव को क़तर और मिस्र पहुंचाएंगे।

ट्रंप ने कहा-इससे बेहतर प्रस्ताव नहीं मिलेगा

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, “मुझे उम्मीद है कि हमास इस प्रस्ताव को स्वीकार करेगा क्योंकि इससे बेहतर प्रस्ताव नहीं मिलेगा — इसके बाद हालात और बिगड़ेंगे।” ट्रंप के इस प्रस्ताव को “सबसे अच्छा और अंतिम” बताते हुए दिए गए बयान को हमास संदेह की नजर से देख सकता है। 

ट्रंप पहले भी हमास पर डाल चुके हैं दबाव

इससे पूर्व गत मार्च में युद्ध के सबसे लंबे संघर्षविराम के खत्म होने से पहले भी ट्रंप कई बार हमास पर दबाव डालने के लिए तीखे अल्टीमेटम जारी कर चुके हैं, ताकि लड़ाई में लंबे विराम मिलें, बंधकों की रिहाई हो और ग़ाज़ा के नागरिकों तक अधिक सहायता पहुंच सके। ट्रंप मौजूदा समय को इस भीषण संघर्ष के एक संभावित निर्णायक मोड़ के रूप में देखते हैं, जिसमें अब तक ग़ाज़ा में 56,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

कब से लागू होगा प्रस्ताव

यह प्रस्ताव कब से लागू होगा, अभी इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है, क्योंकि हमास अभी इसे स्वीकार करेगा या नहीं...इसको लेकर संशय बना हुआ है। हालांकि ट्रंप ने हमास पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि करीब 21 महीनों के संघर्ष में हमास की केंद्रीय कमान और नियंत्रण क्षमताएं काफी कमजोर हो चुकी हैं। इस बीच, हमास के मुख्य समर्थक ईरान को भी पिछले महीने इज़रायल और अमेरिका द्वारा उसके परमाणु ठिकानों पर 12 दिनों तक हुए हमलों में गंभीर नुकसान हुआ। ऐसे में हमास दबाव में है।

गाजा में हैं अभी 50 बंधक

मंगलवार को वॉशिंगटन में इज़रायली रणनीतिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से ग़ाज़ा में संभावित संघर्षविराम, ईरान और अन्य मुद्दों पर बातचीत करने पहुंचे। उनकी मुलाकात उपराष्ट्रपति जे डी वांस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ से होने की उम्मीद है। पहले भी ट्रंप ने इज़रायल-हमास संघर्षविराम सौदे की उम्मीद अगले सप्ताह जताई थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या अब नेतन्याहू पर समझौते के लिए दबाव डालने का समय आ गया है, तो ट्रंप ने कहा कि इज़रायली प्रधानमंत्री समझौते के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने फ़्लोरिडा में एक नए अप्रवासन बंदी केंद्र का दौरा करते हुए पत्रकारों से कहा,  “वो करना चाहते हैं,।” ग़ाज़ा में अब भी लगभग 50 बंधक बचे हैं, जिनमें से आधे से भी कम के जीवित होने की आशंका है। (एपी)

यह भी पढ़ें

India-US Trade Deal: ट्रंप का बड़ा बयान, "भारत किसी को घुसने नहीं देता..मगर हम "काफी कम टैरिफ" पर समझौता करने जा रहे हैं"

क्वाड ने की 'पहलगाम आतंकी हमले' की कड़ी निंदा, अपराधियों को न्याय के कठघरे में खड़ा करने का ऐलान

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement