Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 'अमेरिका का 51वां राज्य बनने पर विचार कर रहा कनाडा', डोनाल्ड ट्रंप का सनसनीखेज दावा

'अमेरिका का 51वां राज्य बनने पर विचार कर रहा कनाडा', डोनाल्ड ट्रंप का सनसनीखेज दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने कहा है कि कनाडा, अमेरिका का 51वां राज्य बनने के बारे में विचार कर रहा है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : May 28, 2025 09:05 am IST, Updated : May 28, 2025 09:49 am IST
ट्रंप का कनाडा को लेकर बड़ा बयान।- India TV Hindi
Image Source : AP ट्रंप का कनाडा को लेकर बड़ा बयान।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से सनसनीखेज दावा कर दिया है। ट्रंप ने कहा है कि कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका का 51वां राज्य बनने के बारे में विचार कर रहा है। ट्रंप के मुताबिक, अमेरिका और कनाडा के बीच ये सौदा गोल्डन डोम एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर हो सकता है। आइए जानते हैं कि ट्रंप ने इस बारे में और क्या कुछ बताया है।

क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि कनाडा को उनके प्रस्तावित 'गोल्डन डोम' मिसाइल रक्षा प्रणाली में मुफ्त में शामिल किया जा सकता है, लेकिन अगर वह संयुक्त राज्य अमेरिका का 51वां राज्य बनने के लिए सहमत हो जाए। अन्यथा, उन्होंने चेतावनी दी, कनाडा को 61 बिलियन अमेरिकी डॉलर का खर्च आएगा। ट्रंप ने आगे ये भी दावा किया कि कनाडा, अमेरिका का 51वां राज्य बनने के लिए एक असामान्य प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे पर कनाडा के अधिकारियों ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

डोनाल्ड ट्रंप की पोस्ट।

Image Source : SCREENSHOT
डोनाल्ड ट्रंप की पोस्ट।

कनाडा ने डोल्डन डोम में जताई थी रूचि

हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी पुष्टि की थी कि उनकी सरकार अमेरिका के प्रस्तावित ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल डिफेंस प्रोग्राम में शामिल होने को लेकर अमेरिका के साथ बातचीत कर रही है। पीएम कार्नी ने कहा, “क्या यह कनाडा के लिए एक अच्छा विचार है? हां, अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाना जरूरी है।” उन्होंने यह भी बताया था कि इस मुद्दे पर ट्रंप से सीधी बातचीत हुई है और फिलहाल वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर विचार-विमर्श जारी है। कार्नी ने इस पर भी जोर दिया था कि कनाडा को आने वाले समय में संभावित मिसाइल खतरों का सामना करना पड़ सकता है।

जानें गोल्डन डोम के बारे में

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में अमेरिका के लिए एक उन्नत मिसाइल डिफेंस प्रोग्राम का वादा किया था। इसी क्रम में अमेरिका ने गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस शील्ड बनाने का ऐलान किया है। इसकी अनुमानित लागत 175 अरब अमेरिकी डॉलर आंकी गई है। माना जा रहा है कि गोल्डन डोम साल 2029 तक तैयार हो जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा कार्यकाल भी इसी दौरान समाप्त हो जाएगा।

कैसे काम करेगा गोल्डन डोम 

1. प्रक्षेपण से पहले लक्ष्य का पता लगाना और उसे नष्ट करना।

2. उड़ान की शुरुआती अवस्था में मिसाइल को रोकना।
3. मध्य-उड़ान चरण में हवा में ही मिसाइल को नष्ट करना।
4. अंतिम चरण में जब मिसाइल लक्ष्य तक पहुंचने वाली हो, उस समय उसे रोकना।

ये भी पढ़ें- यूक्रेन पर रूस के भीषण हमले से पुतिन पर भड़के ट्रंप, बोले, "आग से खेल रहे हैं, अगर मैं नहीं होता तो... "

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने वाशिंगटन में अमेरिकी उपमंत्री जेफरी केसलर से की मुलाकात, जानें खास बात

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement