Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा, भारत में कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा, भारत में कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला एडिलेड के मैदान पर 17 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच के लिए इंग्लैंड की कप्तानी बेन स्टोक्स के हाथों में है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 08, 2025 11:43 am IST, Updated : Dec 18, 2025 07:26 am IST
steve smith and ben stokes- India TV Hindi
Image Source : AP स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स

Australia vs England 3rd Test: ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है और अंग्रेजों को कोई मौका नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल का नमूना पेश किया और इसी वजह से सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 17 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा।

स्टार स्पोर्ट्स ऐप पर होगा लाइव प्रसारण

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आएगा। वहीं भारत में लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉट स्टार ऐप पर आएगी। इसके लिए क्रिकेट फैंस को अपने फोन में बस  जियो हॉटस्टार ऐप को डाउनलोड करना होगा। फिर वह आराम से इस मुकाबले का आन्नद ले सकेंगे। खास बात ये है कि इसके लिए क्रिकेट फैंस को कोई भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया ने जीते दोनों शुरुआती मुकाबले

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम दोनों टेस्ट मुकाबलों में अच्छा नहीं कर पाई है और उसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। दोनों ही टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड के कई प्लेयर्स ने टुकड़ों में तो अच्छा खेल दिखाया, लेकिन टीम एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसी वजह से वह सीरीज हारने की स्थिति में पहुंच गई।

दूसरे मैच में जो रूट ने लगाया था शतक

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी और 135 रनों की पारी खेली थी। उनका ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ये पहला टेस्ट शतक था। उनके अलावा जैक क्रॉली ने 76 रनों का योगदान दिया था। लेकिन फिर दूसरी पारी में पूरी टीम सिर्फ 241 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के कई प्लेयर्स ने तो अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन गेंदबाजों बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और अच्छा करने में विफल साबित हुए हैं।

दोनों टीमों का स्क्वाड:

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, विल जैक्स, जोश टंग, मैथ्यू पॉट्स, जैकब बेथेल, शोएब बशीर, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ब्रेंडन डॉगेट, स्कॉट बोलैंड, ब्यू वेबस्टर, माइकल नेसर, जोश इंग्लिस, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन।

यह भी पढ़ें:

IND vs SA: कितने बजे शुरू होगा पहला T20I मुकाबला, नोट कर लीजिए टाइम, नहीं तो छूट जाएगा मैच

इस खिलाड़ी ने टेस्ट और T20I क्रिकेट से वापस लिया अपना रिटायरमेंट, अचानक ही किया बड़ा ऐलान

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement