बिहार के गयाजी के शेरघाटी में सोमवार को एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे थे। स्वागत के बाद मंच पर लगी कुर्सी पर जैसे ही अश्विनी चौबे बैठने गए, तो वहीं गिर पड़े। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
किसी ने पीछे से खींच ली कुर्सी
सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही अश्विनी चौबे मंच पर रखी कुर्सी पर बैठ रहे थे, तभी उनके पीछे खड़े एक शख्स ने अचानक कुर्सी खींच ली। इसकी वजह से अश्विनी चौबे अपना संतुलन खो बैठे और जमीन पर गिर पड़े। इस घटना के बाद मंच पर मौजूद कुछ नेता हंसते हुए नजर आए। हालांकि, तुरंत ही लोगों ने उन्हें संभाला और उठाया।
लालू यादव पर साधा निशाना
एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अश्विनी चौबे ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि रेलवे की जमीन हड़पने वाले और चारा खाने वाले अब पप्पू के साथ मिलकर मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, जो कभी पूरा नहीं होगा।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता अब इन दोनों को अच्छी तरह पहचान चुकी है और अब कोई इनके झांसे में नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि जमीन का फर्जीवाड़ा करने वाले को चोर नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे?
(रिपोर्ट- अजीत कुमार)
ये भी पढ़ें-
क्लास में पढ़ाने की जगह नींद का डोज पूरा करते दिखे गुरुजी, Video जमकर हो रहा वायरल
कुर्सी पर बैठते ही उपराष्ट्रपति को कौन-कौन सी पावर मिलती है, कब निभाते हैं दोहरी जिम्मेदारी?