Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. मैट्रिक और इंटर के एग्जाम में फेल परीक्षार्थी होंगे पास, इस राज्य सरकार ने लिया फैसला

मैट्रिक और इंटर के एग्जाम में फेल परीक्षार्थी होंगे पास, इस राज्य सरकार ने लिया फैसला

बिहार सरकार ने मैट्रिक और इंटर के एग्जाम में फेल हुए परीक्षार्थियों को पास करने का फैसला किया है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jun 18, 2021 09:07 pm IST, Updated : Jun 18, 2021 09:07 pm IST
मैट्रिक और इंटर के एग्जाम में फेल परीक्षार्थी होंगे पास, इस राज्य सरकार ने लिया फैसला - India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE PHOTO मैट्रिक और इंटर के एग्जाम में फेल परीक्षार्थी होंगे पास, इस राज्य सरकार ने लिया फैसला 

पटना: बिहार सरकार ने मैट्रिक और इंटर के एग्जाम में फेल हुए परीक्षार्थियों को पास करने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को एलान किया कि सरकार इस बार कोरोना के कारण कम्पार्टमेन्टल परीक्षा कराने में सक्षम नहीं है, इसलिए फेल हुए छात्र-छात्राओं को ग्रेस मार्क्स देकर पास करने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कोरोना की दूसरी लहर के आने के पहले ही इंटरमीडिएट व मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा संपन्न करा कर परीक्षाफल प्रकाशित किया जा चुका है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना ने बिहार बोर्ड 10वीं कम्पार्टमेंटल और 12वीं कम्पार्टमेंटल परीक्षा के करीब दो लाख छात्रों को पास कर दिया है। बिहार बोर्ड ने बिना परीक्षा की अभ्यर्थियों को ग्रेस अंक देकर पास सफल घोषित कर दिया है।

बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक कंपार्टमेंल के छात्र अपना रिजल्ट अब 19-06-2021 को शाम पांच बजे के बाद समिति की वेबसाइट rssults.biharboardonline.com पर देख सकेंगे।इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में 1,21,316 छात्रों और इंटर में 97, 474 कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म भरा था। बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल के आवेदन फॉर्म 12 अप्रैल से भरे गए थे व इंटर कंपार्टमेंल के फॉर्म 14 अप्रैल से भरे गए थे। बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट इस साल 26 मार्च 2021 को जारी कर दिया गया था। बिहार बोर्ड और सरकार के इस फैसले से कंपार्टमेंटल परीक्षा की चिंता में बैठे छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement