Monday, November 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार: किन विधायकों को फिर मिलेगा मौका, किसका कटेगा टिकट, बैठक के बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष ने बताया फॉर्मूला

बिहार: किन विधायकों को फिर मिलेगा मौका, किसका कटेगा टिकट, बैठक के बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष ने बताया फॉर्मूला

दिलीप जायसवाल ने बताया कि शनिवार के दिन मौजूदा विधायकों के नाम पर चर्चा हुई है। इन विधायकों को दोबारा टिकट देने के लिए तीन-चार तरह का क्राइटेरिया है। अभी अन्य सीटों पर चर्चा बाकी है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Shakti Singh Published : Oct 04, 2025 11:05 pm IST, Updated : Oct 04, 2025 11:08 pm IST
BJP ELection Committi - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT बीजेपी चुनाव समिति की बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शनिवार को चुनाव समिति की बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि चुनाव समिति की बैठक में सभी 18 सदस्य और चुनाव प्रभारी शामिल हुए। बीजेपी की चुनाव समिति में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, विनोद तावड़े, दीपक प्रकाश और बिहार के दोनों डिप्टी सीएम शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नंद किशोर यादव भी इस समिति का हिस्सा हैं। दो लोगों को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। कुल 20 लोगों ने शनिवार को तीन घंटे तक बैठक की। इस दौरान उन 60 सीटों पर चर्चा हुई, जिनमें बीजेपी को 2020 में जीत मिली थी। बची हुई सीटों पर आने वाले दिनों में चर्चा होगी।

रविवार को भी होगी बैठक

दिलीप जायसवाल ने बताया कि रविवार को भी शाम छह बजे से चुनाव समिति की बैठक होगी। शनिवार को पार्टी के वर्तमान विधायकों की परफॉर्मेंस पर चर्चा हुई। जिन लोगों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है और संभावित उम्मीदवार के रूप में अपना नाम दिया है, उन पर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि शुरू से महिलाओं और युवाओं को विशेष रूप से जो है प्राथमिकता दी जाए। इस बात पर भी चर्चा हुई है। बची हुई सीटों पर अगले दिन चर्चा होगी।

BJP ELection Committi

Image Source : REPORTER INPUT
बीजेपी चुनाव समिति की बैठक

मौजूदा विधायकों के लिए क्या है पैमाना?

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "विधानसभा सर्वे रिपोर्ट के हिसाब से सभी विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा की जा रही है। टिकट देने का हमारा तीन-चार तरह का क्राइटेरिया है। विधायक का अच्छा परफॉर्मेंस है और जिनकी रिपोर्ट भी सही है, एंटी इनकंबंसी नहीं है। ऐसी स्थिति में विचार हुआ है कि उनको आगे हम लोग मौका दें। उसके साथ-साथ अगर कहीं पर दिक्कत है तो हम लोग इस पर अभी समीक्षा कर रहे हैं। कल फिर जब बैठक होगी तो विस्तृत चर्चा करेंगे।"

यह भी पढ़ें-

बिहार चुनाव से पहले CM ने दी बड़ी सौगात, मुंगेर में 13 हजार करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

बिहार में कब होंगे विधानसभा चुनाव? जानें चुनाव आयोग की बैठक में क्या बात हुई, राजनीतिक दलों ने क्या सुझाव दिया

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement