Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार चुनाव से पहले CM ने दी बड़ी सौगात, मुंगेर में 13 हजार करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

बिहार चुनाव से पहले CM ने दी बड़ी सौगात, मुंगेर में 13 हजार करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले मुंगेर को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने यहां 15 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Amar Deep Published : Oct 04, 2025 09:13 pm IST, Updated : Oct 04, 2025 09:13 pm IST
सीएम ने विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास।- India TV Hindi
Image Source : X/NITISHKUMAR सीएम ने विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास।

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुंगेर जिले के जमालपुर स्थित जेएसए ग्राउंड से करीब 13 हजार करोड़ रुपये लागत की 15 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों, जीविका दीदियों, विद्युत उपभोक्ताओं तथा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में नीतीश कुमार शामिल हुए। उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी संवाद किया तथा उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना।

सीएम ने एक्स पर दी जानकारी

सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी साझा की। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आज मुंगेर जिले में लगभग 12690 करोड़ रुपए की लागत से प्रगति यात्रा के दौरान घोषित 15 विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं से जिले में विकास कार्यों को नई गति एवं दिशा मिलेगी, जिससे लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक सुधार होगा एवं उन्हें इसका प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों, जीविका दीदियों, विद्युत उपभोक्ताओं तथा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुआ।" सीएम ने कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें भी शेयर कीं।

इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन एवं शिलान्यास-

  • 4849.83 करोड़ रुपये की लागत से सुलतानगंज-भागलपुर-सबौर तक (कुल लंबाई 41.33 किलोमीटर) गंगा पथ परियोजना एचएएम मॉडल पर निर्माण कार्य
  • 5119.80 करोड़ रुपये की लागत से मुंगेर (सफियाबाद) बरियारपुर-घोरघट-सुल्तानगंज (कुल लंबाई 42 किलोमीटर) गंगा पथ परियोजना एचएएम मॉडल पर निर्माण कार्य
  • 21.10 करोड़ रुपये की लागत से ऋषिकुंड पर्यटन स्थल का समग्र विकास
  • 3.76 करोड़ रुपये की लागत से कष्टहरणी घाट का सौंदर्गीकरण
  • 48.80 करोड़ रुपये की लागत से वासुदेवपुर चौराहा से आईटीसी पार्क चंडी स्थान होते हुए नया गांव तक पथ तथा किला क्षेत्र अंतर्गत पथों का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य
  • 3.18 करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम कार्यालय से शास्त्री चौक (भाया जुबलीवेल, काली तजिया, जेपी चौक) तक सड़क मार्ग
  • 5.47 करोड़ रुपये की लागत से कोर्णाक चौक से अंबे चौक, शाहजुबैर रोड, पूरबसराय तीनबटिया, मुंगेर रेलवे स्टेशन होते हुए शास्त्री चौक तक पथ निर्माण
  • 121.98 करोड़ रुपये की लागत से बिहार योग विश्वविद्यालय से एनएच 333 बी तक फोरलेन रिंग रोड एवं पहुंच पथ का निर्माण
  • 1886.11 करोड़ रुपये की लागत से बाढ़ अवधि में गंगा नदी के अधिशेष जल को बदुआ तथा खड़गपुर जलाशय में अंतरण कार्य
  • 42.27 करोड़ रुपये की लागत से बदुआ जलाशय के बायां मुख्य नहर के खैराती खां वितरणी के अधीन चौरा उप वितरणी
  • कमरगामा डांड, फसुना डांड एवं गाजीपुर डांड का पुनर्स्थापना एवं लाइनिंग कार्य
  • 30.74 करोड़ रुपये की लागत से असरगंज प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का निर्माण
  • 30.74 करोड़ रुपये की लागत से जमालपुर प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का निर्माण
  • 14. 52 करोड़ रुपये की लागत से असरगंज में नए महाविद्यालय (डिग्री कॉलेज) की स्थापना
  • 534. 53 करोड़ रुपये की लागत से सुलतानगंज-तारापुर-संग्रामपुर, बेलहर कटोरिया-चंदन-दर्दमारा बॉर्डर 0.00 से 40.00 किलोमीटर (एस०एच०-22) पथ का चौड़ीकरण (4 लेन) एवं मजबूतीकरण कार्य

यह भी पढ़ें-

नितिन गडकरी ने दिया आत्मनिर्भर भारत का मंत्र, बोले- 'विमानन क्षेत्र में अपार संभावनाएं, देशभर में दोगुना बढ़ गए एयरपोर्ट'

जम्मू-कश्मीर: पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement