Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. SBI के असिस्टेंट मैनेजर नवल किशोर सकुशल घर लौटे, 7 दिनों में बदले थे 7 शहर, गायब होने की वजह क्या थी?

SBI के असिस्टेंट मैनेजर नवल किशोर सकुशल घर लौटे, 7 दिनों में बदले थे 7 शहर, गायब होने की वजह क्या थी?

SBI के असिस्टेंट मैनेजर नवल किशोर खगड़िया, सहरसा, भागलपुर, सिलीगुड़ी होते हुए नेपाल चले गए थे। 7 दिनों तक कई ठिकाने बदलने के बाद वे मंगलवार को वापस मुंगेर लौटे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 27, 2026 07:25 pm IST, Updated : Jan 27, 2026 07:26 pm IST
SBI assistant manager- India TV Hindi
Image Source : REORTER INPUT लापता असिस्टेंट मैनेजर को थाने ले आई पुलिस।

सात दिनों से लापता चल रहे भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के असिस्टेंट मैनेजर नवल किशोर आखिरकार सकुशल अपने घर मुंगेर लौट आए हैं। पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव के कारण घर छोड़कर निकले नवल किशोर ने सिलीगुड़ी से लेकर नेपाल के काठमांडू तक की यात्रा की। पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है।

20 जनवरी की शाम से थे लापता

मुंगेर जिले से 20 जनवरी को लापता हुए एसबीआई के असिस्टेंट मैनेजर नवल किशोर मंगलवार की सुबह सुरक्षित मुंगेर पहुंच गए हैं। उनके मुंगेर लौटने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और किला परिसर स्थित कोर्ट के पास से उन्हें बरामद कर थाना ले आई। 

असिस्टेंट मैनेजर ने बताया पूरा घटनाक्रम

  • पुलिस पूछताछ में नवल किशोर ने बताया कि 20 जनवरी की शाम करीब 4 बजे वह लोन रिकवरी के सिलसिले में अपनी बुलेट बाइक से घर से निकले थे। इसी दौरान पारिवारिक परेशानी के कारण वे मानसिक तनाव में आ गए और बिना पत्नी या परिवार को सूचना दिए खगड़िया रेलवे स्टेशन पहुंच गए।  
  • खगड़िया स्टेशन पर बाइक पार्क करने के बाद वे ट्रेन से सहरसा गए, फिर भागलपुर होते हुए बस से सिलीगुड़ी पहुंचे। सिलीगुड़ी में उन्होंने एक होटल में करीब 2 दिन बिताए। इसके बाद 23 जनवरी को बस से नेपाल बॉर्डर पहुंचे और वहां से काठमांडू चले गए। 27 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे वे साहेबपुरकमाल स्टेशन पहुंचे, जहां से ऑटो द्वारा मुंगेर बस स्टैंड आए।
  • बस स्टैंड पर उनकी मुलाकात गांव के एक चाचा से हुई, जिनके साथ वे किला परिसर स्थित कोर्ट पहुंचे। वही उनकी अपने पिता से भी मुलाकात हुई। पिता ने तुरंत बेटे के मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवल किशोर को थाना ले आई।

पुलिस ने क्या कहा?

मुंगेर सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद के अनुसार असिस्टेंट मैनेजर पूरी तरह सुरक्षित हैं। प्रारंभिक जांच में किसी भी तरह की आपराधिक घटना या अपहरण की पुष्टि नहीं हुई है। नवल किशोर ने भी अपहरण की बात से साफ इनकार किया है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया था। फिलहाल पुलिस मामले की औपचारिक जांच कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है।

देखें वीडियो-

(रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान)

यह भी पढ़ें-

BPSC टीचर प्रिया का शव फंदे से लटका मिला, सुसाइड नोट में लिखा- 'पति नहीं, बेटी से दिलवाना मुखाग्नि'

वाघा बॉर्डर से लौट रहे थे HDFC बैंक मैनेजर और दोस्‍त, NH-9 पर टायर फटते ही 3 बार पलटी कार, दोनों की मौत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement