यूपी के अमरोहा स्थित नेशनल हाईवे-9 पर सोमवार को खौफनाक हादसा देखने को मिला जिसमें कार सवार 2 युवकों की मौत हो गई। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाइवे 9 का एक वीडियो सामने आया है जिसमें तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। वीडियो में हाइवे पर दौड़ती एक लाल रंग की कार अचानक अनियंत्रित होकर हवा में उड़ते हुए एक पोल को तोड़ते हुए कई बार कलाबाजी खाती है और दूसरे तरफ की रोड पर गिर जाती है। ये नजारा देख लोगों की भीड़ कार की तरफ दौड़ती है। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाती है।
डिवाइडर पर लगे पोल को तोड़ते हुए दूसरी ओर जा गिरी कार
पुलिस के अनुसार 26 जनवरी की दोपहर डिडौली थाना क्षेत्र के गांव हरियाना अंतर्गत नेशनल हाइवे 9 पर एक शेवरले बीट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे पोल को तोड़ते हुए दूसरी ओर जा गिरी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार दो लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया लेकिन दोनों की मौत हो गई। दोनों की पहचान क्षितिज अग्निहोत्री और शिवांग सक्सेना के रूप में हुई है दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। दोनों वाघा बॉर्डर से दिल्ली होते हुए पीलीभीत जा रहे थे। घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।
कंप्यूटर ऑपरेटर थे क्षितिज और बैंक मैनेजर थे शिवांग
मृतक क्षितिज अग्निहोत्री पीलीभीत जनपद के पूरनपुर थानाक्षेत्र के मोहल्ला गणेशगंज के रहने वाले थे। क्षितिज के परिवार में पत्नी ज्योति के अलावा दो बच्चे हैं। क्षितिज पूरनपुर ब्लॉक में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर थे। वहीं, मृतक शिवांग सक्सेना पीलीभीत में पूरनपुर थानाक्षेत्र के मोहल्ला कायस्थान के रहने वाले अरविंद कुमार सक्सेना के बेटे थे। दो भाइयों में बड़े शिवांग पीलीभीत में चौपला चौक स्थित HDFC बैंक शाखा में मैनेजर के पद पर तैनात थे।
CCTV में कैद हुआ हादसा-
23 जनवरी को वाघा बॉर्डर घूमने गए थे दोनों दोस्त
शिवांग और क्षितिज दोनों दोस्त थे और 23 जनवरी को दोनों वाघा बॉर्डर पर घूमने गए थे। इसके बाद सोमवार को बाघा बॉर्डर से दिल्ली होते हुए पीलीभीत घर लौट रहे थे। तभी ये हादसा हुआ। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद हाइवे पर लगा लम्बा जाम खुलवाया। लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त कार को एक साइड कराया और जेसीबी बुलवाकर टूटकर सड़क पर गिरे पोल को हटवाया तब ट्रैफिक सुचारू हो सका।
(रिपोर्ट- राजीव शर्मा)
यह भी पढ़ें-
हत्या के बाद मंदिर के गेट पर टांगा युवक का शव, पत्नी की 2 दिन बाद थी डिलीवरी