Monday, May 20, 2024
Advertisement

कांग्रेस पर भड़के प्रशांत किशोर, बोले- 40 सालों तक बिहार को बर्बाद किया, राहुल गांधी को लेकर कही ये बात

प्रशांत किशोर ने कहा कि आप बताइए जरा कि राहुल गांधी को बिहार में पिछली बार कब देखा था? बिहार के मुद्दे पर आपने कभी बोलते हुए सुना? कांग्रेस ने तो 40 सालों तक बिहार को बर्बाद किया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: October 28, 2023 18:31 IST
प्रशांत किशोर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रशांत किशोर

चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने सीतामढ़ी में कहा कि राहुल गांधी को बिहार से क्या मतलब है? आप बताइए जरा कि राहुल गांधी को बिहार में पिछली बार कब देखा था? बिहार के मुद्दे पर आपने कभी बोलते हुए सुना? कांग्रेस ने तो 40 सालों तक बिहार को बर्बाद किया है। यही वजह है कि बिहार की जनता ने इतनी समझदारी दिखाई कि कांग्रेस को बिहार से पूरे सिरे से काटकर फेंक दिया। 

"बिहार में गलती की, उसका खामियाजा भुगता"

उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस का बिहार में कोई नाम लेने वाला नहीं है। कई बार मुझसे कहते हैं कि आप कांग्रेस की शिकायत नहीं करते हैं। कांग्रेस ने जो बिहार में गलती की उसका खामियाजा उन्होंने भुगता। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में कांग्रेस साल 1990 तक रूलिंग पार्टी हुआ करती थी, आज कांग्रेस का 5 फीसदी वोट बिहार में नहीं है। बिहार में 1990 के बाद से जो 3 दल हैं पिछले 32 सालों से बिहार को चला वो रहे हैं, लालू, नीतीश और बीजेपी तो इन तीनों पर सवाल नहीं खड़ा करेंगे, तो क्या शिवसेना पर सवाल खड़ा करेंगे। 

"बिहार की महिलाओं को क्यों नहीं 1 हजार भी दिलवा रहे?"

प्रशांत किशोर ने आगे कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गरीब की बात करने वाले ये बोल रहे हैं कि कर्नाटक में महिलाओं को 3 हजार रुपये देंगे। कर्नाटक की महिला ज्यादा गरीब है या बिहार की महिला ज्यादा गरीब है? अगर कर्नाटक की महिला को 3 हजार रुपये मिलना चाहिए, तो कांग्रेस के लोग बिहार में सरकार में शामिल हैं तो जरा बताइए कि बिहार की महिलाओं को क्यों नहीं एक हजार भी दिलवा रहे हो?

"बिहार को लालू, नीतीश और बीजेपी चला रहे हैं"

उन्होंने आगे कहा कि जो आदमी अपने जीवन में बिहार के चार जिलों का नाम नहीं जानता है उससे क्या सवाल करें? कांग्रेस है कहीं बिहार में? आप कहेंगे कि हम कांग्रेस पर टिप्पणी क्यों नहीं कर रहे हैं? शिवसेना पर टिप्पणी नहीं कर रहे हैं, जेएमएम पर टिप्पणी नहीं कर रहे हैं, ये पार्टियां भी तो बिहार में चुनाव लड़ती हैं। बिहार को जेएमएम चला रही है? बिहार को शिवसेना चला रही है? अलग-अलग समय कालखंड में बिहार को लालू, नीतीश और बीजेपी चला रहे हैं। इन तीन पार्टियों से सवाल न करें तो किन पार्टियों से करें?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement