Thursday, May 02, 2024
Advertisement

"जाति आधारित सर्वेक्षण को रोकने की कोशिश", RJD ने केंद्र को कहा- ज्वालामुखी को न्यौता दे रहे

आरजेडी ने बिहार में जाति सर्वेक्षण को लेकर कहा कि केंद्र सरकार इसे रोकने का प्रयास कर रही है। पार्टी नेता मनोज झा ने समाज के एक बड़े वर्ग को उसके अधिकारों से वंचित करने का आरोप लगाया।

Malaika Imam Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: August 29, 2023 16:34 IST
मनोज झा- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मनोज झा

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने मंगलवार को केंद्र पर बिहार में जाति सर्वेक्षण को रोकने का प्रयास करने और समाज के एक बड़े वर्ग को उसके अधिकारों से वंचित करने का आरोप लगाया। आरजेडी सांसद और पार्टी प्रवक्ता मनोज झा ने दावा किया कि इस मामले पर अदालत में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की मौजूदगी से पता चलता है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) जाति सर्वेक्षण को अवरुद्ध करने के प्रयास में सीधे तौर पर शामिल है।

"जनगणना कराने का अधिकार केंद्र के पास"

मनोज झा ने एक वीडियो में कहा, "पीएमओ के निर्देश पर जाति सर्वेक्षण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है, जो बिहार में लगभग पूरा हो चुका है। इससे पता चलता है कि बीजेपी और संघ समाज के इतने बड़े वर्ग को उनके अधिकारों से वंचित करना चाहते हैं। यह उनकी प्राथमिकता है।" उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब एक दिन पहले ही केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि संबंधित कानून के तहत जनगणना कराने का अधिकार केवल उसके पास है, क्योंकि यह विषय संविधान की संघ सूची के तहत आता है।

पटना HC ने जाति सर्वेक्षण के लिए दी मंजूरी 

बिहार में जाति सर्वेक्षण को मंजूरी देने के पटना हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं के संबंध में दायर हलफनामे में केंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान के प्रावधानों और लागू कानून के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एसईबीसी (सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े) और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के उत्थान के लिए सभी सकारात्मक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

"जाति सर्वेक्षण को रोकने में पीएमओ सीधे तौर पर शामिल"

आरजेडी नेता ने कहा, "तुषार मेहता की मौजूदगी साफ तौर पर दिखाती है कि जाति सर्वेक्षण को रोकने में पीएमओ सीधे तौर पर शामिल है। हलफनामे में पांचवां बिंदु कहता है कि जनगणना और जनगणना जैसी कोई भी चीज जो दर्शाता है कि सर्वेक्षण को भी अवरुद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है। जब हो-हल्ला मचाया गया, तो उन्होंने कहा कि यह अनजाने में हुई गलती है।" उन्होंने कहा कि यह अनजाने में नहीं हुआ, बल्कि सर्वेक्षण को रोकने के लिए जानबूझकर किया गया है। राजद नेता ने कहा, "केंद्र समाज के इतने बड़े वर्ग को उसके अधिकारों से वंचित कर एक ज्वालामुखी को न्यौत रहे हैं। यह सब करके आप बेनकाब हो रहे हैं। आप जाति सर्वेक्षण को रोक नहीं सकते।"

CM योगी का ऐसा निराला अंदाज नहीं देखा होगा! खेलते दिखाई दिए हॉकी, सामने आया VIDEO

Breaking: 200 रुपये सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, 75 लाख महिलाओं को मिलेगा मुफ्त में LPG Gas कनेक्शन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement