Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'कल रात संसद में सब बेनकाब हो गए', वक्फ बिल पर लोकसभा में मुहर के बाद JDU में महाभारत

'कल रात संसद में सब बेनकाब हो गए', वक्फ बिल पर लोकसभा में मुहर के बाद JDU में महाभारत

वक्फ बिल को लेकर जेडीयू में मतभेद सामने आ गया है। जेडीयू के महासचिव मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने अपनी पार्टी के स्टैंड पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस बिल पर सेक्युलर और कम्यूनल सब बेनकाब हो गए हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Apr 03, 2025 12:17 pm IST, Updated : Apr 03, 2025 12:43 pm IST
gulam rasool balyawi- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी

वक्फ संशोधन बिल को लेकर अब जनता दल यूनाइटेड (JDU) में घमासान मच गया है। संसद में वक्फ बिल का समर्थन करने पर नीतीश कुमार की पार्टी में ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं। जेडीयू महासचिव मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने अपनी पार्टी के स्टैंड पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस बिल पर सेक्युलर और कम्यूनल सब बेनकाब हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में वो जल्द बैठक कर रणनीति बनाएंगे।

वहीं, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि बिल पर चर्चा के बाद सारे भ्रम दूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने वोट के लिए लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश की है।

लोकसभा में मुहर, अब राज्यसभा की बारी

वक्फ संशोधन बिल को लेकर नरेंद्र मोदी की सरकार ने लोकसभा में बिल को पास कराकर पहली अग्निपरीक्षा तो पास कर ली है लेकिन मोदी सरकार को आज दूसरी अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा। राज्यसभा में दोपहर 1 बजे बिल पेश किया जाएगा। बिल पर राज्यसभा में बहस होगी, उसके बाद वोटिंग की प्रक्रिया होगी।

क्या है नंबर गेम?

अगर राज्यसभा का नंबर गेम देखें तो आंकड़ा यहां भी सरकार के फेवर में है। क्योंकि राज्यसभा में मौजूदा सांसदों की संख्या 236 है और बिल को पास कराने के लिए 119 सांसदों की जरुरत पड़ेगी। NDA जो बिल का सपोर्ट कर रही है उसके सांसदों की संख्या 119 है और 6 मनोनीत सदस्य हैं जो सरकार का साथ ही देते हैं। ऐसे में बिल के समर्थन में 125 सांसद हैं। तो वहीं, बिल का विरोध करने वाली इंडिया ब्लॉक के सांसदों की संख्या 88 है और YSR कांग्रेस ने बिल का विरोध करने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में बिल का विरोध करने वालों का आंकड़ा बढ़कर 95 हो जा रहा है। जबकि 16 सांसद ऐसे हैं जिनपर संस्पेंस है कि वो बिल का समर्थन करेंगे या विरोध। सरकार का कहना है कि विपक्ष इस पर सिर्फ फेक नैरेटिव फैला रही है।

यह भी पढ़ें-

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास, सोनिया गांधी बोलीं- 'इसे जबरन पास कराया गया, यह संविधान पर खुला हमला'

जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने वक्फ संशोधन विधेयक का किया विरोध, कहा- यह धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement