Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. आजादी के बाद से इस गांव में किसी पर भी दर्ज नहीं हुई FIR, जानिए कैसे हुआ यह मुमकिन

आजादी के बाद से इस गांव में किसी पर भी दर्ज नहीं हुई FIR, जानिए कैसे हुआ यह मुमकिन

बिहार के जहानाबाद में एक ऐसा भी गांव है, जहां के लोगों पर आजादी के बाद से एक भी FIR दर्ज नहीं हुई है। आखिर यह कैसे मुमकिन हुआ, इस खबर को पढ़कर जान जाएंगे आप।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Nov 27, 2024 04:50 pm IST, Updated : Nov 27, 2024 04:52 pm IST
गांव का नजारा- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गांव का नजारा

बिहार के जहानाबाद में एक अनोखा गांव है, जहां ना तो पुलिस का कोई काम है और ना ही ग्रामीणों को बकरी पालने की इजाजत। दरअसल, इस गांव के किसी भी आदमी पर आजादी के बाद से न तो कोई एफआईआर दर्ज हुई है और न ही कोई आज तक कोर्ट कचहरी के चक्कर में पड़ा है। एक और हैरतअंगेज बात यह है की तकरीबन सवा सौ घरों की इस आबादी में सामाजिक बहिष्कार के डर से कोई भी बकरी पालन नहीं करता है। 

गांव में एक आदमी पर भी दर्ज नहीं है FIR

यह गांव घोषी प्रखंड के धौताल बिगहा में है। वैसे तो देखने में किसी आम गांव की तरह ही लगता है। लेकिन इस गांव की एक अलग ही खासियत है जो अन्य गांवों से इसे अलग करती है। शायद आपको भी सुनने में हैरत होगी कि इस गांव में आजादी के बाद से अब तक किसी भी व्यक्ति पर थाने में कोई FIR दर्ज नहीं हुई है। अगर गांव में किसी भी व्यक्ति से दूसरे का मनमुटाव हो जाता है तो सभी ग्रामीण आपस में मिल बैठ कर मामले को रफा-दफा कर देते है। जिससे ग्रामीणों को थाना पुलिस और कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाना न पड़े।

पूरे गांव में कही भी नहीं किया जाता बकरी पालन

इस गांव की एक और अनोखी बात यह है कि पूरे गांव में एक भी घर में बकरी पालन नहीं किया जाता है। ग्रामीणों ने बताया की इस गांव के ज्यादातर लोग किसान हैं और खुद खेती-बाड़ी का काम करते हैं। ऐसे में बकरी द्वारा खेती चर जाने से विवाद ना खड़ा हो जाए इसलिए इस गांव के लोगों ने बकरी पालना ही छोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया की कोई चार दशक पहले अन्य गांवों की तरह इस गांव में भी बकरी पालन किया जाता था और बकरी के खेतों में चले जाने से आपसी विवाद की समस्या खड़ी हो जाती थी। जिसकी रोकथाम को लेकर सभी ग्रामीणों ने एक बैठक कर पूरे गांव में ही बकरी पालने पर प्रतिबंध लगा दिया जो अभी तक जारी है।

पूरे देश को अमन-चैन का पैगाम दे रहा यह गांव

इधर जिले के प्रभारी डीएम धनंजय कुमार ने बताया कि घोसी के धौताल बिगहा जिले के लिए ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए एक नाजिर है। यहां पर सामुदायिक शक्ति का प्रभाव दिखता है। बहरहाल जहां छोटी छोटी बातों को लेकर खून खराबा हो जाती है। वहीं यह गांव पूरे देश के लोगों के लिए प्रेरणादायी मिसाल बन कर लोगों को अमन चैन का पैगाम दे रहा है।

(जहानाबाद से मुकेश कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

'इतनी हार मिली है कि उस पीड़ा सह नहीं पा रहे', तेजस्वी के बयान पर बीजेपी का पलटवार

बिहार में प्रशांत किशोर की नई नवेली 'जन सुराज पार्टी' का क्या रहा हाल? जानिए उपचुनाव की चारों सीटों का चुनावी परिणाम

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement