Thursday, May 09, 2024
Advertisement

ब्लैकबेरी पेश कर सकती है बैक्टीरिया मुक्त स्मार्टफोन

टोरंटो: प्रमुख वैश्विक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी, ब्लैकबेरी जल्द ही बैक्टीरिया मुक्त स्मार्टफोन पेश कर सकती है। यह बात कंपनी के एक अधिकारी ने कही। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन चेन ने हाल ही में

IANS IANS
Updated on: June 29, 2015 13:00 IST
ब्लैकबेरी पेश कर सकती...- India TV Hindi
ब्लैकबेरी पेश कर सकती है बैक्टीरिया मुक्त स्मार्टफोन

टोरंटो: प्रमुख वैश्विक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी, ब्लैकबेरी जल्द ही बैक्टीरिया मुक्त स्मार्टफोन पेश कर सकती है। यह बात कंपनी के एक अधिकारी ने कही। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन चेन ने हाल ही में टोरंटो के निकट एक अस्पताल में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अस्पताल कर्मचारियों को नई पोर्टेबल मैसेजिंग और एलर्ट प्रणाली देने के लिए कंपनी थॉटवायर और सिस्को सिस्टम्स इंक के साथ साझेदारी कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं होगा। यह सिर्फ अस्पताल कर्मचारियों के लिए ही डिजाइन किया जा रहा है। अस्पताल कर्मचारी बैक्टीरिया संक्रमण रोकने के लिए फोन को एल्कोहल से पोंछते हैं। चेन ने कहा कि बैक्टीरिया मुक्त फोन से पोंछे जाने वाले सामानों में से एक सामान कम हो जाएगा। कंपनी हालांकि ऐसे फोन की संभावना पर अभी विचार कर रही है, अभी इसके विकास पर काम नहीं कर रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement