Wednesday, May 29, 2024
Advertisement

IPL 2024 में आज होगा इन दो टीमों की किस्मत का फैसला, जीत रखेगी उम्मीदों को जिंदा, लेकिन हार कर देगी लीग से बाहर

IPL 2024: आईपीएल 2024 में आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच करो या मरो का मैच खेला जाएगा। इस मैच को हारने वाली टीम मुंबई इंडियंस के बाद प्लेऑफ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनेगी।

Written By: Mohid Khan
Updated on: May 09, 2024 7:37 IST
PBKS vs RCB do or die match- India TV Hindi
Image Source : AP IPL 2024 में आज होगा इन दो टीमों की किस्मत का फैसला

IPL 2024 PBKS vs RCB: आईपीएल 2024 प्लेऑफ के करीब पहुंच चुका है। इस सीजन में अभी तक 57 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन किसी भी टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं की है। वहीं, मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। आईपीएल में आज खेला जाने वाला मैच दो टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। जो टीम इस मैच को जीतेगी वह प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी। लेकिन हारने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। 

आज होगा इन दो टीमों की किस्मत का फैसला 

आईपीएल 2024 का 58वां मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ये मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो का होगा। इस मैच को हारने वाली टीम इस बार भी बिना ट्रॉफी जीते बिना लीग से बाहर हो जाएगी। बता दें, ये दोनों टीमें अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी हैं। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगी और प्लेऑफ की रेस में अपने आप को जिंदा रखने के लिए आज मैदान पर उतरेंगी। 

आईपीएल 2024 में अभी तक का प्रदर्शन 

पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अभी तक 11 मैच खेले हैं और 4 मैचों में जीत हासिल की है। उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते वह प्वॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लिए इस सीजन की शुरुआत काफी खराब रही थी। उसने शुरुआती 6 मैचों में 5 हार का सामना किया था। लेकिन आरसीबी ने दमदार वापसी भी की है। वह 11 मैचों में से 4 मैच जीतकर 7 वें स्थान पर है। उसने अपने पिछले तीनों मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में आरसीबी इस समय काफी अच्छी लय में है। 

दोनों टीमों के बीच सीजन की दूसरी भिड़ंत 

आईपीएल 2024 में दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मैच खेला जाएगा। इससे पहले खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने जीत हासिल की थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने घर पर पंजाब की टीम को 4 विकेट से हराया था। उस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए थे। आरसीबी ने इस टारगेट को 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। 

दोनों टीमों का स्क्वॉड - 

पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, कागिसो रबादा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और राइली रूसो।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

ये भी पढ़ें

IPL के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में बना चौंकाने वाला रिकॉर्ड, T20I मैच में सिर्फ 12 रन पर ऑल आउट हुई ये टीम

केएल राहुल ने हार के बाद की ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की तारीफ, कहा - हमारे लिए उन्हें रोकना मुश्किल था

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement