Monday, April 29, 2024
Advertisement

Snapdeal की कंपनी Freecharge ने डिजिटल वॉलेट लॉन्च किया

बेंगलुरू: स्नैपडील(Snapdeal) की सहायक कंपनी फ्रीचार्ज (Freecharge) ने मंगलवार को यस बैंक की साझेदारी में एक डिजिटल वॉलेट लांच किया। स्नैपडील ने इसी वर्ष के शुरू में फ्रीचार्ज का अधिग्रहण किया था। नए वॉलेट से

Agency Agency
Published on: September 16, 2015 11:23 IST
Snapdeal की कंपनी Freecharge ने...- India TV Hindi
Snapdeal की कंपनी Freecharge ने डिजिटल वॉलेट लॉन्च किया

बेंगलुरू: स्नैपडील(Snapdeal) की सहायक कंपनी फ्रीचार्ज (Freecharge) ने मंगलवार को यस बैंक की साझेदारी में एक डिजिटल वॉलेट लांच किया। स्नैपडील ने इसी वर्ष के शुरू में फ्रीचार्ज का अधिग्रहण किया था। नए वॉलेट से पेटीएम के लिए चुनौती खड़ी हो सकती है। फ्रीचार्ज के सह-संस्थापक कुणाल बहल ने कहा, "फ्रीचार्ज डिजिटल वॉलेट सेवा लांच करने के साथ हम लोगों की भुगतान पद्धति में क्रांतिकारी बदलाव करने जा रहे हैं। अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी वाले वॉलेट और मजबूत साझेदार नेटवर्क के कारण यह परिदृश्य बदलने वाली सेवा होगी।"

फ्रीचार्ज का दावा है कि यह वॉलेट छह महीने में सर्वाधिक उपयोग वाला वॉलेट बन जाएगा। वॉलेट सेवा के विस्तार के लिए कंपनी फिनो के साथ साझेदारी करेगी। फिनो को भुगतान बैंक स्थापित करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिली है। स्नैपडील के सह-संस्थापक कुणाल बहल ने कहा, "हमारा मकसद उपयोगकर्ता की हर जरूरत के लिए डिजिटल माध्यम से भुगतान की सुविधा बढ़ाना है। उपभोक्ताओं की जरूरत बदलती रहती है। एक विश्वसनीय और सुविधाओं वाली डिजिटल वॉलेट सेवा पेश करने का यह मुफीद वक्त है।"

यह भी पढ़ें-

Snapdeal ने लॉन्च की Find My Style अब Video देख करें खरीदारी

Viacom18 ने किया Viacom18 डिजिटल वेंचर्स का ऐलान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement