Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. भगवान शिव को चढ़ाने के लिए शख्स ने चाकू से काट ली अपनी जीभ, हॉस्पिटल में कराना पड़ा एडमिट

भगवान शिव को चढ़ाने के लिए शख्स ने चाकू से काट ली अपनी जीभ, हॉस्पिटल में कराना पड़ा एडमिट

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक शख्स ने अंधविश्वास की वजह से भगवान शिव को खुश करने के लिए अपनी जीभ काट दी और उसे पत्थर के पास रखकर मंत्र पढ़ने लगा।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 08, 2024 14:52 IST, Updated : May 08, 2024 14:52 IST
 Man cuts his tongue with a knife- India TV Hindi
Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE PIC शख्स ने चाकू से काट ली अपनी जीभ

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने कथित तौर पर अंधविश्वास के कारण अपनी जीभ काट ली। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अंजोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत थनौद गांव में 33 साल के राजेश्वर निषाद ने अपनी जीभ काट ली। निषाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

क्या है पूरा मामला?

अंजोरा चौकी के प्रभारी राम नारायण ध्रुव ने बताया कि ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि निषाद आज सुबह लगभग आठ बजे गांव के तालाब में पहुंचा और एक पत्थर के करीब बैठकर कुछ मंत्र पढ़ने लगा। बाद में उसने अचानक चाकू से अपनी जीभ काट ली और उसे पत्थर के करीब रख दिया। 

ध्रुव ने बताया कि जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने सरकारी एंबुलेंस सेवा और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि निषाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, निषाद ने अंधविश्वास के कारण इस घटना को अंजाम दिया है। वह इच्छापूर्ति के लिए भगवान शिव को अपनी जीभ चढ़ाना चाहता था। उन्होंने बताया कि निषाद के तीन बच्चे हैं और उसकी पत्नी गूंगी है। 

पुलिस बच्चों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने निषाद द्वारा इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। ध्रुव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। (इनपुट: भाषा) 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement