दुर्ग: अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' की तर्ज पर महिलाओं से धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने ऐसे ही एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो अलग-अलग महिलाओं को शादी का झांसा देकर या शादी करके उन्हें ठगी का शिकार बनाता था। फिलहाल मोहन नगर थाना पुलिस ने आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
भुज का रहने वाला है आरोपी
दुर्ग पुलिस के मुताबिक आरोपी बीरेन्द्र कुमार सोलंकी पिता चमन सिंह सोलंकी गुजरात के भुज का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि पहले से ही तीन महिलाओं से शादी कर चुका है। उसने चौथी शादी दुर्ग की शिक्षिका से की थी, जबकि पांचवीं शादी गुजरात की ही एक डॉक्टर से किए जाने की भी बात सामने आ रही है। अपनी पूर्व शादियों की बात छिपाकर उसने दुर्ग की महिला से शादी की थी। वह खुद को करोड़पति कारोबारी व अविवाहित बताकर महिलाओं को झांसे में लेता है।
खुद को बताता था करोड़पति
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अखबारों में झूठा वैवाहिक विज्ञापन प्रकाशित कर खुद को योग्य वर के रूप में पेश किया और इसी तरीके से महिलाओं से संपर्क बनाकर उन्हें अपने जाल में फंसाता था। रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित महिला ने गोल्ड लोन, बैंक लोन लेकर बीरेंद्र सोलंकी को दिए थे, जिसकी किस्तें अब भी पीड़िता खुद भर रही है।
कई बार में पीड़िता से लिए रुपये
पीड़िता के अनुसार 2021 से 2024 के बीच गूगल पे और बैंक खाते के माध्यम से आरोपी को अलग–अलग किश्तों में लगभग 18 लाख रुपये दिए गए। जब भी वह दुर्ग आता, नकदी के रूप में भी पैसे ले जाता, जो करीब 5 लाख रुपये का बताया गया है। इस तरह कुल मिलाकर आरोपी ने करीब 32 लाख रुपये हड़पे। इसके बाद वर्ष 2024 में दुर्ग आने पर, पीड़िता की गैरमौजूदगी में घर से करीब 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गया।
बार-बार ठिकाना बदलता था आरोपी
आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस और पीड़ितों से बचता रहा। मोहन नगर पुलिस ने तकनीकी व मानवीय संसाधनों की मदद से लोकेशन ट्रेस की और गुजरात के भुज क्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया है। सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी पर और भी शिकायतें आने की संभावना है तथा उसके पुराने वैवाहिक व वित्तीय लेन–देन की विस्तृत जांच की जा रही है। (इनपुट- सिकंदर खान)
यह भी पढ़ें-
'राजनीति में सफलता केवल भाषणों से नहीं, बल्कि...', बागी हुए उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के विधायक!