Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. MP News: रील बनाने की सनक में हत्यारिन बनी पत्नी, शादी वाली पगड़ी से घोंट दिया पति का गला

MP News: रील बनाने की सनक में हत्यारिन बनी पत्नी, शादी वाली पगड़ी से घोंट दिया पति का गला

पत्नी पर रील बनाने की सनक सवार थी और वह शादी में रील बनाने की जिद कर रही थी। पति ने मना किया तो शादी वाली पगड़ी से ही पति का गला घोंट दिया। उसने हत्या का आइडिया भी सोशल मीडिया से लिया था। जानें पूरी खबर-

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 29, 2026 09:24 pm IST, Updated : Jan 29, 2026 09:24 pm IST
रील बनाने की सनक में पत्नी ने पति की ले ली जान- India TV Hindi
Image Source : REPORTER रील बनाने की सनक में पत्नी ने पति की ले ली जान

MP News: अपनी जान जोखिम में डालकर रील बनाने की सनक आपने कई लोगों में देखी होगी, लेकिन रील बनाने की  सनक किसी पत्नी को हत्यारा भी बना सकती है, इसका ताज़ा मामला मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में सामने आया है। झाबुआ पुलिस ने एक दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर का आज देर शाम खुलासा किया। इस मर्डर केस की वजह सुन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ये मामला थांदला थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को 25 वर्षीय कैलाश नामक युवक का शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या किये जाने का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू की तो जांच सामने आए, उसे जानकर पुलिस के भी होश उड़ गए।

इंस्टाग्राम पर डांस का वीडियो डालना चाहती थी पत्नी

हत्या की जांच में जो तथ्य सामने आए उसने सोशल मीडिया को लेकर दीवानगी और रील की सनक को उजागर कर दिया है।  दरअसल, मृतक कैलाश और उसकी पत्नी के बीच एक शादी समारोह के दौरान रील बनाने को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी पत्नी शादी में डांस करने का अपना वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करना चाहती थी, लेकिन मृतक कैलाश ने इस बात का विरोध किया, जो उसकी मौत का कारण बना।

शादी वाली पगड़ी से घोंट दिया पति का गला

पति के इस रवैये से महिला नाराज थी और उसने सोशल मीडिया से पति की हत्या करने का तरीका सीखा। मृतक कैलाश ने जो पगड़ी अपनी शादी में पहनी थी उसी से पति ने उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हांलाकि पुलिस के सामने यह भी तथ्य सामने आए हैं कि मृतक कैलाश अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका भी करता था और दोनों के बीच इसी को लेकर अक्सर विवाद होता था। कैलाश की मौत के बाद पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और सारी बातें बता दीं। पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

(झाबुआ से सचिन जोशी की रिपोर्ट)

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement