Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. Crime News: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Crime News: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Crime News: उत्तर प्रदेश में बानपुर थाना अंतर्गत ग्राम तेरा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की दहेज को लेकर कथित रूप से हत्या कर दी थी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था।

Edited by: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jun 24, 2022 11:00 pm IST, Updated : Jun 24, 2022 11:00 pm IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY/GERALT Representational Image

Highlights

  • आरोपी ने कुल्हाड़ी से की थी पत्नी की हत्या
  • आरोपी ने शव को छुपाने के उद्देश्य से उसको जला दिया था
  • पुलिस ने हत्या में इस्तमाल कुल्हाडी की बरामद

Crime News: उत्तर प्रदेश के एक गांव तेरा में एक व्यक्ति ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर कथित रूप से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने पत्नी के शव को जला भी डाला। पत्नी की हत्या और उसके शव को जलाने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि बानपुर थाना अंतर्गत ग्राम तेरा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मार कर कथित रूप से हत्या कर दी थी। इसके बाद वह शव को जलाकर मौके से फरार हो गया था। 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पाठक ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में आरोपी मुलू कुशवाहा के खिलाफ धारा 498A, 304B तथा 201 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने शुक्रवार को ग्राम तेरा तिराहा मोड के पास अरोपी मुलु कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि हत्या का कारण पूछने पर आरोपी ने स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि अपनी पत्नी सपना से एक लाख रुपये दहेज की मांग पूरी नहीं होने के कारण उसने कुल्हाडी से उसकी हत्या कर दी थी। उसने यह भी बताया कि शव को छुपाने के उद्देश्य से उसे जला दिया था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की निशादेही पर हत्या में इस्तमाल कुल्हाडी बरामद कर ली गयी है। 

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement