Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. गुरुग्राम के होटल में आगरा की महिला का मर्डर, आरोपी ‘दोस्त’ फरार

गुरुग्राम के होटल में आगरा की महिला का मर्डर, आरोपी ‘दोस्त’ फरार

पुलिस ने बताया कि इस सूचना के बाद शिकायतकर्ता मौके पर पहुंचा तो होटल की सीढ़ियों के पास उसकी पत्नी का गला कटा हुआ मिला।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 21, 2021 10:37 pm IST, Updated : Aug 21, 2021 10:37 pm IST
Gurugram hotel murder, Gurugram hotel woman stabbed, Gurugram hotel murder- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL पुरानी दिल्ली-गुड़गांव रोड स्थित एक होटल में एक व्यक्ति ने 36 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी।

गुरुग्राम: पुरानी दिल्ली-गुरुग्राम रोड स्थित एक होटल में एक व्यक्ति ने 36 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी फिलहाल फरार है। मृतक महिला के पति आगरा निवासी मुहम्मद साहिद ने पुलिस को बताया कि रात करीब 8 बजे शुक्रवार को उसकी पत्नी इसराना ऑटो चालक रिंकू के साथ ऑटो में गई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया, ‘इसके बाद रिंकू ने मुझे फोन पर बताया कि दिशा होटल में मेरी पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं और मुझे जल्द से जल्द उससे मिलना चाहिए।’

‘होटल पहुंचा तो पत्नी का गला कटा हुआ मिला’

पुलिस ने बताया कि इस सूचना के बाद शिकायतकर्ता मौके पर पहुंचा तो होटल की सीढ़ियों के पास उसकी पत्नी का गला कटा हुआ मिला। महिला के पति ने पुलिस को बताया, ‘रिसेप्शनिस्ट संदीप ने मुझे बताया कि मेरी पत्नी सचिन नाम के एक अन्य व्यक्ति के साथ होटल में आई थी और उसे रात 9.15 बजे कमरा नंबर 206 आवंटित किया गया था, लेकिन 15 मिनट के बाद सचिन जल्दी में कमरे से बाहर आया और होटल से निकल गया। मेरी पत्नी भी उसका पीछा कर रही थी लेकिन वह चोटों के कारण सीढ़ियों के पास गिर गई। सचिन ने चाकू से मेरी पत्नी का गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी।’

होटल का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
गुरुग्राम पुलिस को घटना की जानकारी शुक्रवार रात को मिली थी। सेक्टर-14 से पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला को खून से लथपथ पाया। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दोनों के बीच कुछ झगड़ा हुआ था जिसके कारण यह भीषण घटना हुई। सेक्टर-14 पुलिस थाने के एसएचओ सत्येंद्र कुमार ने बताया, ‘आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही हत्या के पीछे के मकसद का पता चलेगा। महिला आरोपी के साथ होटल क्यों गई थी, यह विस्तृत जांच के दौरान स्पष्ट हो जाएगा। हम आरोपी की पहचान के लिए होटल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं।’

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement