Friday, April 26, 2024
Advertisement

पुलिस वाले से मांगे सिगरेट के पैसे, पहले मिली गालियां, फिर मिली मौत

सिगरेट के पैसे मांगने पर पुलिसकर्मी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पान का खोखा चलाने वाले दुकानदार की कथित तौर पर अपनी गाड़ी से टक्कर मार कर हत्या कर दी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने दुकानदार गौरव रोहिला (24) के शव को कोतवाली के बाहर रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 15, 2021 14:51 IST
policeman kills shopkeeper when he asks for cigarette money पुलिस वाले से मांगे सिगरेट के पैसे, पहली- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पुलिस वाले से मांगे सिगरेट के पैसे, पहले मिली गालियां, फिर मिली मौत

रूद्रपुर. कहते हैं कि एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तरखंड के ऊधमसिंह नगर जिले से, जहां एक पुलिसकर्मी ने अपनी वर्दी की ठीक वैसी ही रौब दिखाई, जैसी आम जनमानस के बीच पुलिस की छवि है। मामूली सी वाजिब बात पर ऊधमसिंह नगर में एक पुलिसकर्मी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक दुकानदार की हत्या कर दी। दरअसल मामला ऊधमसिंह नजर के बाजपुर शहर का है, जहां एक खोखा चलाने वाले युवक को एक पुलिसवाले से सिगरेट के पैसे मांगना भारी पड़ गया। 

पढ़ें- PM Awas Yojana: योगी सरकार यूपी के लोगों को देने जा रही है बहुत बड़ा तोहफा

सिगरेट के पैसे मांगने पर पुलिसकर्मी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पान का खोखा चलाने वाले दुकानदार की कथित तौर पर अपनी गाड़ी से टक्कर मार कर हत्या कर दी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने दुकानदार गौरव रोहिला (24) के शव को कोतवाली के बाहर रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

पढ़ें- माता वैष्णो देवी के भक्तों को रेलवे ने दी सौगात, शुरू होने जा रही है वंदेभारत एक्सप्रेस

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर मृतक के भाई की तहरीर पर बाजपुर थाने में तैनात सिपाही प्रवीण सहित तीनों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान (आईपीसी) की धारा 302, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य आरोपियों की पहचान बाजपुर निवासी गौरव राठौर और नैनीताल के रहने वाले जीवन के रूप में हुई है। जीवन प्रवीण का रिश्ते में साला बताया जा रहा है।

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर पीएम मोदी का बड़ा बयान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच काशीपुर के पुलिस कोतवाल को सौंपी गयी है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रवीण, जीवन एवं गौरव राठौर ने दुकानदार रोहिला से सिगरेट ली थी, लेकिन जब उसने पैसे मांगें तो वे उसे अपशब्द कहने लगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद बढ़ गया। बताया जाता है कि इसी बीच रोहिला ने अपने भाई अजय को भी बुला लिया। प्रवीण और उसके साथियों ने अपने वाहन से रोहिला को कथित रूप से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। (with inputs from Bhasha)

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement