Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. दिल्ली किन्नर मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा, करण और रेहान की लव स्टोरी, फिर गला काटकर हत्या

दिल्ली किन्नर मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा, करण और रेहान की लव स्टोरी, फिर गला काटकर हत्या

दिल्ली के मधु विहार में एक किन्नर की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उसके प्रेमी रेहान ने ही उसकी गला काटकर हत्या कर दी थी। दोनों लिव इन में रह रहे थे। जानें पूरी डिटेल्स...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Aug 06, 2025 10:16 am IST, Updated : Aug 06, 2025 10:16 am IST
दिल्ली किन्नर हत्याकांड का खुलासा- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE दिल्ली किन्नर हत्याकांड का खुलासा

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दिल्ली के मधु विहार इलाके में एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसका शव गला कटा हुआ मिला था। अधिकारियों के अनुसार, सोमवार दोपहर एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को पीड़ित का शव खून से लथपथ और गला कटा हुआ मिला।

मृतक की पहचान खिचड़ीपुर निवासी करण उर्फ अन्नू के रूप में हुई है, जो वर्तमान में चिल्ला गांव में रह रहा था।

प्यार और फिर पैसा, हत्या की वजह

लगातार पूछताछ के दौरान पता चला कि दिल्ली के गाजीपुर गांव स्थित एमसीडी स्कूल का रहने वाला रेहान उर्फ इक्का (19) पिछले चार महीनों से पीड़ित के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था। समय के साथ, विवाद बढ़ने लगे क्योंकि रेहान कथित तौर पर करण से पैसे ऐंठता रहा। पुलिस ने बताया कि जब करण ने उससे दूरी बनानी शुरू की, तो रेहान उस पर अधिकार जताने लगा और इस कदम को विश्वासघात समझने लगा।

गुस्से में आकर प्रेमी ने किन्नर प्रेमिका को मार डाला

उन्होंने बताया कि गुस्से में आकर रेहान ने अपने साथी, मोहम्मद सरवर (20), जो राजीव कॉलोनी, यादव चौक, खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश का निवासी है, के साथ मिलकर पीड़िता को खत्म करने की साजिश रची। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्धों की तलाश में ट्रांस-यमुना इलाके के साथ-साथ गाजियाबाद और मेरठ में भी कई छापे मारे गए।एक विशिष्ट खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस की एक टीम आधी रात के आसपास लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन इलाके में पहुंची। उन्होंने आस-पास के पार्किंग क्षेत्र और किशन कुंज/एसडीएम कार्यालय के पास शकरपुर फ्लाईओवर के नीचे निगरानी की।

पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि रात करीब 12:45 बजे, दिए गए हुलिए से मिलते-जुलते दो संदिग्ध पैदल आए और फ्लाईओवर के नीचे खड़े हो गए, मानो किसी का इंतजार कर रहे हों। मुखबिर द्वारा पुष्टि के बाद, पुलिस टीम ने लगभग 1:00 बजे दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान, दोनों संदिग्धों ने उसी दिन करण उर्फ अन्नू की हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली। उन्होंने आगे कहा कि हम मामले की आगे जांच कर रहे हैं।

(इनपुट-एएनआई)

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement