Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. किराएदार ने 5 साल की बच्ची के साथ किया रेप, उसके बाद जो हुआ...देखें VIDEO

किराएदार ने 5 साल की बच्ची के साथ किया रेप, उसके बाद जो हुआ...देखें VIDEO

इंदौर में एक किराएदार ने मकान मालिक की पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इस बात का पता चलते ही लोगों ने उसके कपड़े उतारे और पीटते हुए थाने ले गए। देखें वीडियो...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 28, 2025 11:52 pm IST, Updated : Jan 28, 2025 11:52 pm IST
रेप के आरोपी को लोगों ने जमकर पीटा- India TV Hindi
रेप के आरोपी को लोगों ने जमकर पीटा

इंदौर में एक खौ़फनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक किराएदार ने मकान मालिक की पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे बच्ची घबराई हुई थी और डर के मारे उसने घर पर किसी को कुछ भी नहीं बताया। अगले दिन जब बच्ची स्कूल पहुंची, तो उसने अपनी टीचर से प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत की। टीचर ने बच्ची की जांच की, और खून निकलते देख इसकी सूचना बच्ची की मां को दी।

बच्ची ने मां को बताई पूरी बात

मां घबराई हुई स्कूल पहुंची जब उन्होंने प्यार से पूछा तो सहमी हुई मासूम बच्ची ने पूरी घटना बताई कि कैसे उसके साथ अंकल ने गंदी हरकत की है। इस बात का पता चलते ही बवाल मच गया और परिजनों ने आरोपी किराएदार को धर दबोचा और उसे नग्न अवस्था में बेसबॉल स्लेगर से पीटते हुए लसुड़िया थाने ले गए और पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस ने दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

देखें वीडियो

लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा, सामने आया वीडियो

मां ने बताया कि बच्ची डरी डरी सी थी और स्कूल पहुंची तो उसके प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग हो रही थी तो टीचर ने बताया और उसके बाद ही उसके साथ रेप की बात सामने आई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने आरोपी किराएदार को घर से निकाला और अर्धनग्न कर पीटते हुए थाने लेकर पहुंचे। बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना इंदौर जिले के लसूड़िया थाना क्षेत्र की है। आरोपी को पीटते हुए थाने ले जाने का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग दुष्कर्म के आरोपी शख्स  को अर्धनग्न कर पीटते हुए नजर आ रहे हैं। 

 (इंदौर से भारत पाटिल की रिपोर्ट)

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement