मोतिहारी: जिले की पुलिस ने हत्या की एक घटना का सनसनीखेज खुलासा किया है। दरअसल, हाल ही में अमोद यादव नाम के एक शख्स की हत्या कर दी गई थी, जिसका खुलासा पुलिस की टीम के द्वारा किया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने ही पति की हत्या करवाई थी। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर शूटर को सुपारी दी थी। पत्नी ने ही शूटर के लिए रुपये का भी इंतजाम किया। इतना ही नहीं हत्या के दिन पत्नी ने ही शूटर को अपने पति की लोकेशन दी, जिसके बाद इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और शूटर को गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी ही निकली मास्टरमाइंड
बता दें कि बीते दिनों चिरैया थाना क्षेत्र के खोड़ा गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर आमोद यादव की निर्मम हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिकरहना के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया था। एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अमोद हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस कांड में मृतक की पत्नी ही मास्टरमाइंड निकली। मृतक की पत्नी सुरभिता कुमारी का विकास कुमार नाम के एक शख्स से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात को लेकर पति और पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता रहता था।
पत्नी ने ही दिए सुपारी के रुपये
अपने पति से छुटकारा पाने के लिए पत्नी ने ही अपने प्रेमी विकास कुमार के साथ मिलकर इस पूरी घटना की साजिश रची। प्रेमी के माध्यम से उसे गोलू नाम के एक शूटर से संपर्क किया। अमोद की हत्या के लिए प्रेमी विकास ने शूटर को 32 हजार रुपये की सुपारी दी थी, जिसमें से 30 हजार रुपये तो अमोद की पत्नी ने ही दिए थे। सुरभिता पति की हत्या के दिन उसकी लोकेशन भी समय-समय पर अपराधियों को देती रही। पत्नी के बताए लोकेशन के मुताबिक अपराधी आए और आमोद की गोली मारकर हत्या कर दी।
तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा गठित एसआईटी ने मामले का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल मृतक की पत्नी सुरभिता कुमारी और उसके प्रेमी विकास कुमार सहित एक शूटर गोलू को भी गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। वहीं हत्या के दौरान उपयोग की गई अपाचे मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। (इनपुट- अरविंद कुमार)
यह भी पढ़ें-
दिल्ली-NCR में आधी रात हुई जोरदार रोशनी, रहस्यमयी नजारा देख दंग रह गए लोग; सामने आया VIDEO