Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का शोर है। देश की राजधानी में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। सभी दल चुनाव जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगा रहे हैं। दिल्ली चुनाव में सभी पार्टियों के एक से बढ़कर एक धुरंधर चुनावी मैदान में हैं। इनकी शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो पांचवीं से लेकर पीएचडी किए उम्मीदवार चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी खूब जोर आजमाइश कर रहे हैं। वहीं, इस बार के चुनाव में उम्मीदवारों के चयन में नई सोच और दृष्टिकोण देखने को मिलेगा।
इस दंगल में कई उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी शैक्षणिक योग्यता साधारण है, लेकिन उनके पास जनता से जुड़े अनुभव और समस्याओं को समझने की गहरी समझ है। दूसरी ओर, उच्च शिक्षित उम्मीदवार अपनी विशेषज्ञता और नीतियों के जरिए जनता का भरोसा जीतने की कोशिश कर रहे हैं।
क्या है क्वालिफिकेशन?
तीन प्रमुख दलों- आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों में कई ऐसे हैं जो बेहद कम पढ़े लिखे हैं। वहीं, ऐसे कई हैं जिन्होंने पीएचडी, एलएलबी, एमबीए, एमए, बीएड, बीटके और बीए जैसी डिग्री हासिल कर रखी है। मध्यम और प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त उम्मीदवार जिन्होंने 12वीं, 10वीं, 9वीं, 8वीं और यहां तक कि 5वीं कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त की है। इन उम्मीदवारों के पास शैक्षणिक योग्यता भले ही कम हो, लेकिन वे जनता से जुड़े अनुभव और जमीनी समझ के बल पर अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं। इस बार पार्टियों ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन कई तरह की रणनीति बनाकर किया है।
ये उम्मीदवार हैं उच्च शिक्षित
नई दिल्ली सीट पर तीनों प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवार
- नई दिल्ली सीट पर AAP के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल आईआईटी खड़गपुर से बीटेक की डिग्री है।
- बीजेपी से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने एमबीए की डिग्री हासिल कर रखी है।
- कांग्रेस से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने पीजी डिप्लोमा किया है।
कालकाजी सीट पर तीन प्रमुख दलों के प्रत्याशी
- देश-विदेश से पढ़ी AAP उम्मीदवार आतिशी ने मास्टर की डिग्री हासिल की है।
- बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी एलएलबी हैं।
- कांग्रेस से अलका लांबा ने बीए किया हुआ है।
वहीं, वजीरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार रागिनी नायक ने पीएचडी की डिग्री हासिल कर रखी है। इसके अलावा कई सीटों से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने पांचवीं से 12वीं तक की पढ़ाई की है।
ये भी पढ़ें-
"मेरी एकमात्र जिम्मेदारी पार्टी और सरकार को बचाना", डीके शिवकुमार ने ऐसा क्यों कहा?
अयोध्या के राम मंदिर में विदेशी श्रद्धालुओं को मिलेगा VIP प्रवेश, बस करना होगा ये काम