Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Delhi Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2442 नए मामले सामने आए जबकि 61 लोगों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बुधवार (1 जुलाई) को कोरोना मरीजों की कुल संख्या 89802 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में 2442 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 61 लोगों की मौत हुई है।

Bhaskar Mishra Reported by: Bhaskar Mishra @mishrabhasker
Published on: July 01, 2020 20:41 IST
Coronavirus cases in Delhi, Delhi Coronavirus Update news- India TV Hindi
Image Source : PTI Coronavirus cases in Delhi till 1st july

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बुधवार (1 जुलाई) को कोरोना मरीजों की कुल संख्या 89802 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में 2442 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 61 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में अबतक कोरोना की वजह से कुल 2803 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, बीते 24 घंटे में दिल्ली में 1644 लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा 59,992 पहुंच गया है। फिलहाल दिल्ली में अब कोरोना वायरस के कुल 27007 एक्टिव मामले हैं।

दिल्ली सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे के अंदर दिल्ली में कुल 19956 टेस्ट हुए हैं, जिनमें 2442 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। दिल्ली में अबतक कुल 551708 कोरोना टेस्ट हुए हैं। बता दें कि, दिल्ली में अभी कुल एक्टिव कंटेनमेंट जोन 437 हैं। 

Delhi Coronavirus Update news

Image Source : TWITTER
Delhi Coronavirus Update news

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मुताबिक, भारत में अबतक कोरोना के कुल केस 5,85,493 हो गए हैं। इसमें से 2,20,114 ऐक्टिव केस हैं जबकि 3,47,979 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, अबतक कोरोना से कुल 17,400 मौतें हुई हैं। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 18,653 नए केस सामने आए हैं और 507 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। इसके अलावा 24 घंटे में 13,157 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement