Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में आज मॉक ड्रिल का आयोजन, क्या है कारण-इस दौरान क्या-क्या हुआ? जानिए

दिल्ली में आज मॉक ड्रिल का आयोजन, क्या है कारण-इस दौरान क्या-क्या हुआ? जानिए

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ है। इस मॉक ड्रिल में भूकंप और औद्योगिक रासायनिक आपदा से निपटने की तैयारी का अभ्यास किया गया है।

Reported By : Anamika Gaur Edited By : Subhash Kumar Published : Aug 01, 2025 06:24 am IST, Updated : Aug 01, 2025 01:46 pm IST
Delhi mock drill- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में आज होगी मॉक ड्रिल। (सांकेतिक फोटो)

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने राजधानी दिल्ली में आपदा से निपटने की तैयारियों को परखने और नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से 1 अगस्त 2025, गुरुवार को एक वृहद मॉक ड्रिल का आयोजन किया है। इस मॉक ड्रिल में दो प्रमुख आपदाओं – भूकंप और औद्योगिक रासायनिक दुर्घटना से निपटने की तैयारियों का परीक्षण किया गया है।

कहां-कहां हुई मॉक ड्रिल?

इस मॉक ड्रिल का आयोजन दिल्ली के विभिन्न सरकारी भवनों, औद्योगिक क्षेत्रों, स्कूलों, मेट्रो स्टेशनों, अस्पतालों और सार्वजनिक स्थलों पर किया गया है। इस अभ्यास में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), दिल्ली पुलिस, अग्निशमन सेवा, सिविल डिफेंस, स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) सहित कई विभाग और एजेंसियों ने भाग लिया है।

नागरिकों को दिए गए ये निर्देश?

  • नागरिकों से अपील की गई थी कि वे मॉक ड्रिल के दौरान घबराएं नहीं, क्योंकि यह पूरी तरह से पूर्व-निर्धारित प्रशिक्षण है, वास्तविक आपदा नहीं। कृपया इस दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं, न ही सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक संदेश साझा करें। मॉक ड्रिल के दौरान दिखाई देने वाले दृश्य केवल प्रशिक्षण के उद्देश्य से किए जाएंगे और इसका मकसद आपदा की स्थिति में नागरिकों को तैयार करना है।
  • आम जनता से अनुरोध किया गया था कि वे आपातकालीन सेवाओं के काम में बाधा न डालें और जहाँ आवश्यक हो वहां स्वयं भी भाग लेकर जागरूकता बढ़ाएं। यह अभ्यास राजधानी की आपदा प्रतिक्रिया प्रणाली की तैयारी को जांचने, विभागों के बीच समन्वय को परखने और आम लोगों की जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है।
  • DDMA ने सभी नागरिकों से अपील की थी कि वे इस मॉक ड्रिल को गंभीरता से लें और इसे एक अवसर के रूप में देखें जिससे वे किसी भी संभावित आपदा की स्थिति में सजग और सक्षम रह सकें। भविष्य में किसी भी वास्तविक आपदा की स्थिति में आपकी सतर्कता, समझ और सहयोग न सिर्फ आपकी बल्कि दूसरों की जान बचा सकता है।

मॉक ड्रिल में क्या होगा?

मॉक ड्रिल के दौरान भूकंप और रासायनिक रिसाव की काल्पनिक स्थिति बनाई जाएगी। इस दौरान आपातकालीन सायरन बजाए जा सकते हैं, लाउडस्पीकर से घोषणाएं हो सकती हैं, आपातकालीन अलर्ट, फायर अलार्म, और राहत-बचाव गाड़ियों की आवाजाही देखी जा सकती है। नकली घायलों को घटनास्थल से निकालकर अस्पतालों तक पहुंचाने का अभ्यास किया जाएगा। कुछ स्थानों पर यातायात को थोड़े समय के लिए रोका भी जा सकता है।

ये भी पढ़ें- एसबीके सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभाला, कौन हैं वो? जानिए

फिर विवादों में JNU, अब वेज और नॉन वेज खाने को लेकर आपस में भिड़े दो छात्र संगठन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement