Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, IMD का रेड अलर्ट जारी, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, IMD का रेड अलर्ट जारी, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बुधवार की शाम झमाझम बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। जानिए गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jul 09, 2025 07:41 pm IST, Updated : Jul 09, 2025 08:35 pm IST
दिल्ली एनसीआर में बारिश- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली एनसीआर में बारिश

दिल्ली एनसीआर में बुधवार की शाम को तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है, लेकिन कुछ इलाकों में जलभराव से परेशानी भी हो रही है। बारिश के बाद तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज रात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं कल भी बारिश होने की संभावना जताई है। राजधानी दिल्ली के साथ ही गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में तेज़ हवाओं और हल्की गरज के साथ बारिश हो रही है।


हल्की और मध्यम बारिश की संभावना

आईएमडी के नवीनतम अपडेट के अनुसार, पूर्व की ओर बढ़ते बादलों के समूहों के कारण अधिकांश क्षेत्रों में मध्यम वर्षा होने की संभावना है और अगले दो घंटों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। दिल्ली के पूर्वी हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा पहले से ही जारी है और स्थिति और तेज़ होने की उम्मीद है।

मानसून ने दी दस्तक

लंबे इंतजार के बाद राजधानी दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है हालांकि पिछले साल के आंकड़े पर नजर डालें तो इस साल 1 जून से 9 जुलाई तक बारिश में 23 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में मानसून ने आधिकारिक तौर पर दस्तक दे दी है। दिल्ली समेत गाजियाबाद गुरुग्राम फरीदाबाद नोएडा में अगले कुछ दिन इसी तरह से हल्की-फुल्की बारिश होगी जिसके कारण दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी से तो राहत मिलेगी ही साथ ही साथ दिल्ली के तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी। 

दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, अब विभाग ने आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक कल से कुछ दिनों तक दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और अगले दो दिनों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement