Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 26 जनवरी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, दिल्ली में वॉन्टेड आतंकियों के पोस्टर चस्पा, भीड़-भाड़ वाली जगहों की निगरानी

26 जनवरी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, दिल्ली में वॉन्टेड आतंकियों के पोस्टर चस्पा, भीड़-भाड़ वाली जगहों की निगरानी

रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले बाजारों में आतंकियों के पोस्टर चस्पा किए गए । पुलिस ने मुख्य रूप से बब्बर खालसा, जैश-ए-मोहम्मद और अलकायदा जैसे संगठनों के संदिग्धों के पोस्टर जारी किए हैं।

Reported By : Sanjay Sah Edited By : Niraj Kumar Published : Jan 18, 2026 11:36 pm IST, Updated : Jan 18, 2026 11:47 pm IST
Delhi, terrorist postr- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT दिल्ली पुलिस ने आतंकियों के पोस्टर जारी किए

नई दिल्ली:  गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी चौकस हो गई हैं। राजधानी दिल्ली में पुलिस हाईअलर्ट पर है। दिल्ली पुलिस ने वांटेड आतंकियों के पोस्टर जारी  किया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले बाजारों में आतंकियों के पोस्टर चस्पा किए गए । पुलिस ने मुख्य रूप से बब्बर खालसा, जैश-ए-मोहम्मद और अलकायदा जैसे संगठनों के संदिग्धों के पोस्टर जारी किए हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन और आनंद विहार जैसे रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ कश्मीरी गेट जैसे व्यस्त बस अड्डों पर विशेष निगरानी की जा रही है। 

राजधानी के कई इलाकों में आतंकियों के पोस्टर चस्पा

आतंकियों के पोस्टर चस्पा करने के पीछे पुलिस का मकसद है की रेलवे स्टेशन पर लाखों की संख्या में यात्री रोजाना आते हैं , कोई भी यात्री इन आतंकियों को पहचानता है तो दिल्ली पुलिस को जानकारी साझा करें। दिल्ली के भीड़ भाड़ वाले बाजार सरोजनी नगर ,करोल बाग, लाजपत नगर ,सदर बाज़ार ,पहाड़गंज समेत सभी अत्यधिक भीड़ वाली जगहों पर आतंकियों के पोस्टर चस्पा किए हैं। 

रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर विशेष नजर

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन निजामुद्दीन स्टेशन, आनंद विहार, सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन, समेत दिल्ली के आईएसबीटी कश्मीरी गेट बस स्टैंड, आनंद विहार बस अड्डा, तमाम जगहों पर पुलिस ने आतंकियों की पोस्ट चस्पा किए हैं। 'पब्लिक एड्रेस सिस्टम' के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही इन जगहों की विशेष निगरानी की जा रही है।

सुरक्षा की दृष्टि से इन बातों का ध्यान रखें:

  1. संदेह होने पर सूचना दें: यदि आप पोस्टर में दिख रहे किसी भी शख्स को पहचानते हैं या किसी की गतिविधियां संदिग्ध लगती हैं, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
  2. लावारिस वस्तुओं से दूर रहें: रेलवे स्टेशन या बाजार में किसी भी लावारिस बैग, खिलौने या टिफिन को न छुएं।
  3. सहयोग करें: सुरक्षा जांच (Checking) के दौरान पुलिस और सुरक्षाकर्मियों का सहयोग करें। इसमें थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन यह सबकी सुरक्षा के लिए है।
  4. अफवाहों से बचें: सोशल मीडिया पर किसी भी असत्यापित जानकारी या अफवाह को शेयर न करें।
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement