नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी चौकस हो गई हैं। राजधानी दिल्ली में पुलिस हाईअलर्ट पर है। दिल्ली पुलिस ने वांटेड आतंकियों के पोस्टर जारी किया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले बाजारों में आतंकियों के पोस्टर चस्पा किए गए । पुलिस ने मुख्य रूप से बब्बर खालसा, जैश-ए-मोहम्मद और अलकायदा जैसे संगठनों के संदिग्धों के पोस्टर जारी किए हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन और आनंद विहार जैसे रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ कश्मीरी गेट जैसे व्यस्त बस अड्डों पर विशेष निगरानी की जा रही है।
राजधानी के कई इलाकों में आतंकियों के पोस्टर चस्पा
आतंकियों के पोस्टर चस्पा करने के पीछे पुलिस का मकसद है की रेलवे स्टेशन पर लाखों की संख्या में यात्री रोजाना आते हैं , कोई भी यात्री इन आतंकियों को पहचानता है तो दिल्ली पुलिस को जानकारी साझा करें। दिल्ली के भीड़ भाड़ वाले बाजार सरोजनी नगर ,करोल बाग, लाजपत नगर ,सदर बाज़ार ,पहाड़गंज समेत सभी अत्यधिक भीड़ वाली जगहों पर आतंकियों के पोस्टर चस्पा किए हैं।
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर विशेष नजर
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन निजामुद्दीन स्टेशन, आनंद विहार, सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन, समेत दिल्ली के आईएसबीटी कश्मीरी गेट बस स्टैंड, आनंद विहार बस अड्डा, तमाम जगहों पर पुलिस ने आतंकियों की पोस्ट चस्पा किए हैं। 'पब्लिक एड्रेस सिस्टम' के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही इन जगहों की विशेष निगरानी की जा रही है।
सुरक्षा की दृष्टि से इन बातों का ध्यान रखें:
- संदेह होने पर सूचना दें: यदि आप पोस्टर में दिख रहे किसी भी शख्स को पहचानते हैं या किसी की गतिविधियां संदिग्ध लगती हैं, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
- लावारिस वस्तुओं से दूर रहें: रेलवे स्टेशन या बाजार में किसी भी लावारिस बैग, खिलौने या टिफिन को न छुएं।
- सहयोग करें: सुरक्षा जांच (Checking) के दौरान पुलिस और सुरक्षाकर्मियों का सहयोग करें। इसमें थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन यह सबकी सुरक्षा के लिए है।
- अफवाहों से बचें: सोशल मीडिया पर किसी भी असत्यापित जानकारी या अफवाह को शेयर न करें।