Friday, May 10, 2024
Advertisement

Delhi Politics: निशाने पर आए आप के मंत्री राजेन्द्र पाल ने खुद को ‘बेहद धार्मिक’ बताया, भाजपा पर पलटवार

Delhi Politics: धर्म परिवर्तन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर लोगों के निशाने पर आए दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने शुक्रवार को भाजपा पर उनके खिलाफ ‘अफवाह’ फैलाने का आरोप लगाया और ‘‘ऐसे प्रचार के कारण किसी को भी तकलीफ पहुंचने की स्थित में माफी मांगी।’’

Pankaj Yadav Edited By: Pankaj Yadav @pan89168
Published on: October 07, 2022 23:53 IST
Rajendra pal- India TV Hindi
Rajendra pal

Highlights

  • दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने खुद को धार्मिक बताया
  • भाजपा पर उनके खिलाफ ‘अफवाह’ फैलाने का आरोप लगाया
  • दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री एक वीडियो वायरल होने के बाद विवादों में घिरें

Delhi Politics: धर्म परिवर्तन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर लोगों के निशाने पर आए दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने शुक्रवार को भाजपा पर उनके खिलाफ ‘अफवाह’ फैलाने का आरोप लगाया और ‘‘ऐसे प्रचार के कारण किसी को भी तकलीफ पहुंचने की स्थित में माफी मांगी।’’ ऐसा कहा जा रहा है कि धर्म परिवर्तन के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिन्दू देवी-देवताओं की कथित रूप से आलोचना की गई है। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री एक वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को विवाद में घिर गए। 

हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप

वीडियो में गौतम पांच अक्टूबर को आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं जहां सैकड़ों लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाया और हिन्दू देवी-देवताओं को अपना भागवान नहीं मानने की कसम ली। भाजपा ने इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और गौतम को बर्खास्त करने की मांग की। एक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौतम भाटिया ने आप पर हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘गौतम की टिप्पणियां दिखाती हैं कि पार्टी समुदाय (हिन्दू) से नफरत करती है।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘ये टिप्पणियां केजरीवाल के कहने पर की गई हैं।’’ इस संबंध में अभी तक आम आदमी पार्टी (आप) या दिल्ली सरकार की ओर से कोई औपचारिक/आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है, लेकिन आप सूत्रों ने दावा किया कि मुख्यमंत्री इसे लेकर गौतम से ‘‘बहुत नाखुश हैं।’’ 

भाजपा पर ‘अफवाह’ फैलाने का आरोप लगाया

गौतम ने देर दिन में एक बयान जारी कर भाजपा पर उनके खिलाफ ‘अफवाहें’ फैलाने का आरोप लगाया और ‘‘इस प्रोपगैंडा से आहत होने वालों से माफी मांगी।’’ मंत्री ने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से पता चला कि भाजपा उनके खिलाफ ‘अफवाहें’ फैला रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत धार्मिक व्यक्ति हूं। मैं व्यक्तिगत रूप से सभी देवी-देवताओं का सम्मान करता हूं और अपने कर्म या वचन से किसी का अपमान करने की सपने में भी नहीं सोच सकता।’’ मंत्री ने कहा कि उन्होंने भाषण में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महंगाई और सामाजिक समानता का मुद्दा उठाया लेकिन भाजपा के नेता उनके खिलाफ ‘अफवाहें’ फैला रहे हैं। उन्होंने बयान में कहा, ‘‘मैं भाजपा नेताओं के इस कुकृत्य से बहुत आहत हूं और भाजपा के इस प्रोपगैंडा से जिसे भी ठेस पहुंचा है उससे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement