Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में जानलेवा हुई हवा! वायु प्रदूषण से राहत नहीं, एक्यूआई 'बेहद खराब' रहा

दिल्ली में जानलेवा हुई हवा! वायु प्रदूषण से राहत नहीं, एक्यूआई 'बेहद खराब' रहा

राजधानी दिल्ली के 36 निगरानी केंद्रों पर भी वायु गुणवत्ता (AQI) "बेहद खराब" दर्ज की गई। इन केंद्रों में से वायु गुणवत्ता का सबसे खराब स्तर मुंडका में दर्ज किया गया, जहां एक्यूआई 387 रहा।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Dec 06, 2025 03:05 pm IST, Updated : Dec 06, 2025 03:05 pm IST
Delhi Air Pollution- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में वायु प्रदूषण

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। शनिवार सुबह भी वायु गुणवत्ता (AQI) 'बहेद खराब' श्रेणी में बनी रही और सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 335 दर्ज किया गया। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के 'समीर ऐप' के अनुसार, राजधानी दिल्ली के 36 निगरानी केंद्रों पर भी वायु गुणवत्ता  (AQI) "बेहद खराब" दर्ज की गई। इन केंद्रों में से वायु गुणवत्ता का सबसे खराब स्तर मुंडका में दर्ज किया गया, जहां एक्यूआई 387 रहा। 

सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच का एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है। 

वायु गुणवत्ता में उतार-चढ़ाव

इस सप्ताह दिल्ली की वायु गुणवत्ता में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जानकारी के अनुसार रविवार को एक्यूआई 279 दर्ज किया गया और सोमवार को यह 304 रहा। वहीं मंगलवार को एक्यूआई बढ़कर 372 पर पुहंच गया तथा बुधवार को यह 342 रहा। राजधानी में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को एक्यूआई क्रमश: 304 और 327 रहा जो "बेहद खराब" श्रेणी में आता है। 

इस बीच, आज यानी शनिवार को न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम है तथा सुबह सापेक्षिक आर्द्रता 95 प्रतिशत रही। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

शुक्रवार को भी एक्यूआई 'बेहद खराब'

इससे पहले शुक्रवार को धुंध की मोटी चादर छाई रही और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 327 रहा जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। वहीं, शहर में इस साल दिसंबर की अब तक की सबसे ठंडी सुबह रही और पारा 5. 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। राजधानी में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 327 दर्ज किया गया, जबकि सुबह के समय यह 323 था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, बवाना ने 373 के साथ सबसे खराब एक्यूआई दर्ज किया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ‘समीर’ ऐप के आंकड़ों के अनुसार, शाम छह बजे तक 39 में से 31 वायु गुणवत्ता मॉनिटरिंग स्टेशन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचे, जबकि आरके पुरम में 370 का एक्यूआई दर्ज हुआ, जो दिन के सबसे ऊंचे स्तरों में से एक रहा। (इनपुट-भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement