Friday, May 10, 2024
Advertisement

दिल्ली: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम! पैरेंट्स को किताबें-ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर किया तो रद्द होगी मान्यता, जानें शिक्षा मंत्री ने क्या कहा

जो स्कूल पैरेंट्स को उनसे या किसी खास विक्रेता से किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं, उनके खिलाफ मान्यता खत्म करने समेत सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को ये बात कही।

Rituraj Tripathi Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: April 09, 2023 23:59 IST
Atishi- India TV Hindi
Image Source : FILE शिक्षा मंत्री आतिशी

नई दिल्ली: अक्सर इस तरह की खबरें आती हैं कि स्कूल बच्चों के पैरेंट्स को किसी खास दुकान से ही किताबें या ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर करते हैं। लेकिन दिल्ली के प्राइवेट स्कूल अब ऐसा नहीं कर पाएंगे क्योंकि अगर ऐसा किया तो उनकी मान्यता रद्द हो सकती है। ये बात खुद दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को कही है। 

शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को कहा कि उन प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ मान्यता खत्म करने समेत सख्त कार्रवाई की जाएगी जो पैरेंट्स को उनसे या किसी खास विक्रेता से किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं। दरअसल आतिशी से एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया था। 

इस पर आतिशी ने कहा कि शिक्षा निदेशालय को इस बारे में शिकायतें मिलती रही हैं और वह दिशानिर्देश जारी करेगा। उन्होंने कहा, 'कई प्राइवेट स्कूल पैरेंट्स पर उनसे ड्रेस और किताबें खरीदने का दबाव बना रहे हैं। शिक्षा निदेशालय को इस मुद्दे पर शिकायतें मिलती रही हैं। हम एक या दो दिन में इस मामले पर दिशा निर्देश जारी करेंगे।'

शिक्षा मंत्री ने कहा, 'दोबारा ऐसे मामले में शामिल पाए जाने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनकी मान्यता भी रद्द की जा सकती है।' (इनपुट:भाषा)

ये भी पढ़ें: 

झारखंड: जमशेदपुर में 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद तनाव, पत्थरबाजी और आगजनी भी हुई, धारा 144 लागू 

उत्तराखंड: हल्द्वानी की जेल में 44 कैदी मिले HIV पॉजिटिव, एक महिला कैदी भी संक्रमित, सामने आया डॉक्टर का बयान  

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement