Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के इस बड़े स्कूल और कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

दिल्ली के इस बड़े स्कूल और कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

दिल्ली के द्वारका इलाके के सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए दोनों ही परिसरों को खाली कराया गया है।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Malaika Imam Published : Jul 15, 2025 10:04 am IST, Updated : Jul 15, 2025 10:22 am IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY.COM प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली के द्वारका इलाके के सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद दोनों परिसरों में हड़कंप मच गया। धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई है।

परिसर खाली कराए गए

धमकी मिलने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई। बम स्क्वायड, डॉग स्क्वाड, दिल्ली दमकल विभाग और स्पेशल स्टाफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज दोनों को तत्काल खाली करा लिया गया। 

अभी तक कुछ नहीं मिला

पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों परिसरों में गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है और हर संदिग्ध वस्तु की बारीकी से जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक पुलिस को स्कूल या कॉलेज से कोई भी संदिग्ध वस्तु या सामग्री नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस उस ईमेल की भी जांच कर रही है, जिसके जरिए यह धमकी दी गई थी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को उड़ाने की धमकी

वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस धमकी की जानकारी मिलने के बाद मुंबई के रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया, लेकिन अब तक पुलिस की खोजबीन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस की तरफ स मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर एक ईमेल के माध्यम से यह धमकी दी गई। अब क्योंकि रविवार को स्टॉक एक्सचेंज बंद था, इसलिए सोमवार को ईमेल मिलने के बाद शिकायतकर्ता ने शाम को पुलिस से संपर्क किया। इस ईमेल में लिखा था, "बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की फिरोज टावर बिल्डिंग में 4 RDX IED बम रखे गए हैं और दोपहर 3 बजे उनमें विस्फोट होगा।"

ये भी पढ़ें-

चिंचोटी वॉटरफॉल पर पिकनिक मनाने गए थे कॉलेज के छात्र, मुंबई के 2 युवकों की डूबने से मौत

"हम मर नहीं रहे थे", बच्चों के साथ खतरनाक गुफा में रुकी थी रूसी महिला, दिया चौंकाने वाला बयान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement