Friday, May 10, 2024
Advertisement

कंझावला केस: 'नशे में थी अंजलि, फिर भी उसने मुझे स्कूटी नहीं चलाने दी', सहेली निधि ने किया चौंकाने वाला खुलासा

कंझावला केस में मृत लड़की अंजलि की सहेली और घटना की चश्मदीद निधि ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया है कि अंजलि नशे में थी और जब वह गाड़ी के नीचे आई तो गाड़ी सवार लोगों को पता था कि एक महिला गाड़ी के नीचे फंसी हुई है।

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: January 03, 2023 21:00 IST
Nidhi - India TV Hindi
Image Source : ANI अंजलि की दोस्त निधि

नई दिल्ली: नए साल के मौके पर दिल्ली में कार से घिसटकर हुई मौत के मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है। मृतक अंजलि की सहेली और घटना के वक्त की चश्मदीद निधि ने बताया है कि उस रात वह (अंजलि) बहुत ज्यादा नशे की हालत में थी। मैंने उसे कहा था कि मुझे स्कूटी चलाने दे लेकिन उसने मुझे स्कूटी चलाने के लिए नहीं दी। कार से टक्कर हुई और उसके बाद मैं एक तरफ गिर गई और वो कार के नीचे आ गई। उसके बाद गाड़ी के नीचे वह किसी चीज में अटक गई।'

निधि ने बताया, 'उसे (अंजलि) गाड़ी घसीटते हुए ले गई। मैं डर गई थी इसलिए मैं वहां से चली गई और किसी को कुछ नहीं बताया।' निधि ने ये भी कहा, 'कार में सवार लोगों को पता था कि महिला उनकी कार के नीचे फंसी हुई है। दुर्घटना के बाद, मैंने पुलिस को सूचित नहीं किया और अपने घर चली गई।'

पंचतत्व में विलीन हुई अंजलि

मंगलवार को ही अंजलि का अंतिम संस्कार किया गया है। मंगोलपुरी के श्मशान घाट में अंजलि को आखिरी विदाई देने के लिए जनसैलाब भी उमड़ पड़ा। कई लोगों ने 'अंजलि को इंसाफ दो' के भी नारे लगे। अंजलि की 31 दिसंबर की रात 12 किलोमीटर तक वह कार में फंसकर सड़क पर घिसटने की वजह से मौत हो गई थी। वहीं अंजलि की मां ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई ये बात

अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की बात से इनकार किया गया है। इसमें कहा गया है कि अंजलि का सिर और रीढ़ की हड्डी बुरी तरह डैमेज हुई है। अंजलि के सिर, रीढ़, दोनों निचले अंगों में मौत के पहले लगी चोट की वजह से ब्लीडिंग हुई थी। सभी चोटें वाहन के एक्सीडेंट और घिसटने की वजह से लगने की आशंका जताई गई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement