Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: कांवड़ रूट पर कांच के टुकड़े मिलने का मामला, साजिश नहीं, ई-रिक्शा ड्राइवर की लापरवाही है वजह

दिल्ली: कांवड़ रूट पर कांच के टुकड़े मिलने का मामला, साजिश नहीं, ई-रिक्शा ड्राइवर की लापरवाही है वजह

पुलिस के अनुसार एक ई-रिक्शा कांच की 19 शीट लेकर जा रहा था। रास्ते में धक्का लगने के कारण शीट टूट गईं और सड़क पर फैल गईं। कांच के टुकड़ों के ऊपर से वाहन गुजरते गए और टुकड़े फैलते चले गए।

Reported By : Sanjay Sah Edited By : Shakti Singh Published : Jul 13, 2025 08:19 pm IST, Updated : Jul 13, 2025 08:19 pm IST
Glass kanwar route- India TV Hindi
Image Source : PTI/X कांवड़ रूट में कांच के टुकड़े

दिल्ली के शालीमार गार्डन में कांवड़ रूट पर कांच के टुकड़े मिलने का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। बीजेपी विधायक संजय गोयल और कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा था कि असामाजिक तत्वों ने यह हरकत की है। कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया था कि सौहार्द बिगाड़ने और कांवड़ यात्रा में बाधा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है। हालांकि, पुलिस की जांच में सामने आया है कि एक ई-रिक्शा चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। अब तक जांच में किसी भी तरह की साजिश का खुलासा नहीं हुआ है।

पुलिस ने घटना की जांच के बाद एक ई-रिक्शा चालक की पहचान की है, जो कि शालीमार गार्डन गाजियाबाद से सीलमपुर की ओर 19 कांच की शीट्स लेकर जा रहा था। ई-रिक्शा चालक की पहचान कुसुम पाल पुत्र रघुवीर सिंह (उम्र 43 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से ए ब्लॉक, नंद नगरी का निवासी है और फिलहाल डीएलएफ गाजियाबाद स्थित बी-47, ग्राउंड फ्लोर पर किराये के मकान में रह रहा है।

ई-रिक्शा को टक्कर लगने के बाद फैले कांच के टुकड़े

पुलिस जांच में यह सामने आया कि ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर लगी थी, जिससे कांच की शीट्स टूटकर सड़क पर गिर गईं और बिखर गईं। यह हादसा अनजाने में हुआ था, लेकिन इससे राहगीरों की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हुआ। फिलहाल पुलिस की जांच अभी जारी है।

क्या है मामला?

सावन का महीना शुरू होने के साथ ही देशभर से लोग कांवड़ यात्रा पर जा रहे हैं। कांवड़ियों के लिए कई रूट बनाए गए हैं, जिनके जरिए वह जल लेकर भगवान भोलेनाथ के द्वार तक पहुंच सकते हैं। हालांकि, दिल्ली में कांवड़ रूट पर लगभग एक किलोमीटर तक कांच के टुकड़े पाए गए। एक पीडब्लूडी इंडीनियर की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली, लेकिन जांच में सामने आया कि किसी साजिश नहीं, बल्कि ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से कांच के टुकड़े सड़क पर फैल गए।

यह भी पढ़ें-

यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, ट्रेनों में लगेंगे CCTV कैमरे, 74000 कोच, 15000 लोकोमोटिव होंगे रिनोवेट

भाषा विवाद के बीच मराठी सीख रहे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- 'उद्धव मराठी सिखाना नहीं चाहते, बस राजनीति कर रहे'

कांग्रेस विधायक ने की नितिन गडकरी को पीएम बनाने की मांग, कहा- 'वह देश को विकसित करने की सोच रखते हैं'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement