ऋतिक रोशन बीते दिनों धुरंधर पर किए अपने पोस्ट को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते रहे। ऋतिक ने फिल्म की तारीफ करते हुए अपने विचार खुले तौर पर रख दिए थे जिसे सोशल मीडिया ट्रोल्स हजम नहीं कर पाए। आज रविवार को ऋतिक ने कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं और ट्रेंड करने लगे। एक्स पर पोस्ट की गईं इन तस्वीरों को लोगों को कृष-4 की भी याद आ गई और फिल्म की जानकारी भी मांग ली। अगले साल 10 जनवरी को ऋतिक 52वां जन्मदिन मनाने वाले हैं और लोगों उनके लुक को देखकर लोग फिटनेस की तारीफ भी कर रहे हैं।
3 घंटे में ही नाम होने लगा ट्रेंड
आज रविवार को ऋतिक ने करीब 3 घंटे पहले ही अपनी कुछ तस्वीरें डालीं। जिसमें उन्होंने डिजाइनर अनामिका खन्ना के आउटफिट को रीप्रजेंट किया। वंश वीरमानी की इन तस्वीरों में ऋतिक ने लोगों को अपनी 51 साल की उम्र में फिटनेस के प्रति दीवानगी और अपने काम को लेकर जुनून साफ दिखाया। साथ ही ऋतिक के इस पोस्ट पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया और ये तस्वीरें महज 3 घंटे में ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल होने लगीं। लोगों ने जहां एक तरफ उनके लुक और ड्रेस की खूब तारीफ की तो ट्रोल्स भी पीछे नहीं रहे। ट्रोल्स ने भी कृष-4 की रिलीज डेट पूछ डाली। हालांकि ऋतिक ने किसी भी कमेंट का कोई रिप्लाई नहीं किया है।
कृष-4 में आएंगे नजर
इस साल ऋतिक की एक फिल्म रिलीज हुई थी और लोगों ने काफी प्यार दिया था। अयान मुखर्जी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था और इसमें जूनियर एनटीआर भी लीड रोल में दिखे थे। फिल्म में कियारा को भी लीड रोल में कास्ट किाय था। इस फिल्म का नाम था वॉर-2 और ये बॉक्स ऑफिस पर भी हिट ही थी। अब ऋतिक जल्द ही कृष-4 में भी नजर आ सकते हैं। बीते दिनों ऋतिक को उत्तराखंड के ट्रैक करते देखा गया था और उन्होंने इसकी तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। साथ ही इससे पहले धुरंधर फिल्म पर किए गए अपने पोस्ट को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे थे। ऋतिक ने जहां रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर की तारीफ की थी और आदित्य धर को इस फिल्म के सूत्रधर के तौर पर तारीफें भेजी थीं। लेकिन कुछ चीजों से उन्होंने ससम्मान असहमति जताई थी जो कोई गलत बात नहीं है। लेकिन कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आई और उन्हें ट्रोल किया। लेकिन चंद लोगों को छोड़ दें तो ऋतिक को लोग प्यार करते हैं और जल्द ही उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें- चढ़ी आंखें और... कार में बैठीं नीसा देवगन का हाल देख चौंके फैंस, बोले - 'लगता है बड़ा मैटर है'
स्टेज पर सुपरहिट रही सान्या मल्होत्रा और सुनिधि चौहान की जुगलबंदी, वायरल हो गया डांस