Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में नाबालिग की हत्या, पेट पर कई बार चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट

दिल्ली में नाबालिग की हत्या, पेट पर कई बार चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट

दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात मंगलवार रात की है। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 06, 2024 11:13 IST, Updated : Nov 06, 2024 11:23 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट के मुस्तफाबाद इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां मंगलवार की शाम एक 16 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात 8:30 बजे एक पीसीआर कॉल मिली कि मुस्तफाबाद इलाके के रहने वाले एक नाबालिग को कुछ अन्य लड़कों ने पेट पर कई बार चाकू से मारा है।

इलाके में फैली सनसनी

पुलिस ने बताया कि एक टीम को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और वे घायल को जग प्रवेश अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दयालपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। मृतक की पहचान मुस्तफाबाद के निवासी के रूप में की गई है। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

क्या थी हत्या की वजह? 

प्रारंभिक जांच के मुताबिक, यह हमला रंजिश के कारण माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने इस संबंध में डेयलपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस इस घटना के चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या की वजह का पता चल सके। 

जीजा की हत्या के आरोप में शख्स गिरफ्तार

एक अन्य खबर में पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके में जीजा की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में 24 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने पहले पीड़ित का सिर पत्थर से कुचला और फिर उस पर कई बार चाकू से वार किया। पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय आरोपी मनीष कुमार अपने बहनोई द्वारा शादी के बाद शराब के नशे में उसकी बहन को अपमानित करने, परेशान करने और मारपीट करने से कथित तौर पर परेशान था।

ये भी पढ़ें- 

दिल्ली की हवा हुई बेहद खराब, जानिए आज कितना दर्ज किया गया AQI

पहले पत्नी का किया कत्ल, फिर खुद को पेड़ से बांधकर बनवाया फर्जी वीडियो, बदमाशों पर मढ़ा हत्या का आरोप

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement