Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

'मनीष सिसोदिया के साथ बुरे बर्ताव की बात प्रोपेगेंडा', जानें संजय सिंह के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने क्यों कही ये बात

संजय सिंह के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के समय मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात दुष्प्रचार है।'

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: May 23, 2023 14:08 IST
Manish Sisodia- India TV Hindi
Image Source : FILE मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया। संजय सिंह के इस आरोप पर दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर जवाब दिया है। दरअसल संजय सिंह ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया था, 'पुलिसिया गुंडागर्दी चरम पर है। मनीष सिसोदिया की गर्दन पकड़कर खींचता हुआ ये पुलिस अधिकारी अपने आका को खुश करने के चक्कर में भूल गया कि न्यायालय इसकी नौकरी भी ले सकता है। माननीय न्यायालय इस घटना को संज्ञान में ले। मोदी जी आपकी तानाशाही पूरा देश देख रहा है।'

संजय सिंह के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के समय मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात दुष्प्रचार है। वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थी। न्यायिक अभिरक्षा में अभियुक्त द्वारा मीडिया को वक्तव्य जारी करना विधि विरुद्ध है।'

सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ाई गई 

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ा दी है। इसके साथ ही जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे उनको पढ़ने-लिखने के लिए कुर्सी और टेबल प्रदान करने के उनके अनुरोध पर विचार करें।

ये भी पढ़ें: 

यूपी: मुस्लिम लड़की के साथ बदसलूकी का VIDEO वायरल, कहा- तुझे कब्र में नहीं जाना क्या? हिंदू लड़के के साथ भी मारपीट

गुजरात में दरिंदगी की हदें पार! दुल्हन बनाकर 13 साल की मासूम बच्ची को 8 साल में 15 आदमियों को बेचा

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement