Saturday, May 04, 2024
Advertisement

गर्म दिन: दिल्ली में पारा चढ़कर करीब 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

दिल्ली के पीतमपुरा निगरानी स्टेशन पर अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक रहा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 20, 2022 23:37 IST
Summer- India TV Hindi
Image Source : IANS Summer

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार गर्मी का दिन रहा। शहर के पीतमपुरा निगरानी स्टेशन पर अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक रहा।

शाम 5.30 बजे आईएमडी अपडेट के अनुसार, राजधानी में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सापेक्ष आद्रता 26 प्रतिशत थी और हवा 5.4 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में चल रही थी। इसने यह भी कहा कि अगले 4-5 दिनों के दौरान दिल्ली में कोई महत्वपूर्ण गर्मी की स्थिति की संभावना नहीं है।

इस बीच, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने कहा कि शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पीएम10 के लिए 224 और पीएम2.5 के लिए 110 था। जैसे ही पीएम10, 100 से अधिक हो गया, विभाग ने एक 'मध्यम' स्वास्थ्य सलाह जारी की, जिसका अर्थ है कि संवेदनशील लोगों को लंबे समय तक या भारी परिश्रम और भारी बाहरी काम को कम करने पर विचार करना चाहिए। पीएम2.5 का स्तर 'खराब' श्रेणी में था।

आमतौर पर, जब एक्यूआई 0 से 50 के बीच होता है, तो हवा की गुणवत्ता को 'अच्छा' के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। हवा की गुणवत्ता 51-100 के बीच 'संतोषजनक', 101-200 के बीच 'मध्यम', 201-300 के बीच 'खराब', 301-400 के बीच 'बहुत खराब', 401-500 के बीच 'गंभीर' और 500 से अधिक पर 'खतरनाक' मानी जाती है।

(इनपुट- एजेंसी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement