Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नोएडा-गाजियाबाद समेत यूपी के कई जिलों में बुधवार से लेकर इस दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानें कब खुलेंगे

नोएडा-गाजियाबाद समेत यूपी के कई जिलों में बुधवार से लेकर इस दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानें कब खुलेंगे

नोएडा और गाजियाबाद में ठंड और कोहरे के कारण स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं। स्कूलों ने इससे संबंधित मैसेज मंगलवार देर रात ही बच्चों के अभिभावकों को भेजे हैं।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 06, 2026 11:48 pm IST, Updated : Jan 06, 2026 11:56 pm IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में घना कोहरा भी पड़ सकता है। इस बीच गौतमबुधनगर (नोएडा) और गाजियाबाद के स्कूलों में 10 जनवरी यानी शनिवार तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। स्कूल अपने बच्चों को चाहें तो ऑनलाइन पढ़ाई करा सकते हैं।

12 जनवरी को फिर से खुलेंगे स्कूल

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद ठंड की वजह से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल दस जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। वहीं, नोएडा में नर्सरी से लेकर 12वीं तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मंगलवार देर रात स्कूलों ने बच्चों के अभिभावकों को मैसेज भेजकर स्कूल बंद करने की जानकारी दी है। स्कूलों की तरफ से भेजे गए मैसेज में कहा गया है कि घने कोहरे और ठंड के मौसम के कारण सरकार ने 10 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं। अभी-अभी मिले सरकारी आदेशों के अनुसार, स्कूल 10.01.2026 तक बंद रहेगा और 12.01.2026 को फिर से खुलेगा। नोएडा में कई प्राइवेट स्कूलों ने बच्चों को 10 जनवरी तक ऑनलाइन पढ़ाने का फैसला किया है।

वाराणसी में 9 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

वहीं, वाराणसी में जिलाधिकारी के आदेश के बाद नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूल भीषण ठंड और शीत लहर के कारण 9 जनवरी तक बंद रहेंगे। वाराणसी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि घने कोहरे के कारण प्री-प्राइमरी से कक्षा-8 तक सभी बोर्ड के समस्त विद्यालयों का संचालन दिनांक 7, 8 एवं 9 जनवरी 2026 को बंद रहेगा। विभागीय एवं अन्य कार्यों हेतु अध्यापक एवं अन्य कर्मचारी पूर्व की भांति विद्यालय पर उपस्थित रहेंगे। 

आगरा में भी बंद रहेंगे स्कूल

वहीं, आगरा ज़िले में कड़ाके की ठंड नए साल में भी जारी है, जिससे लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही है। ज़िला प्रशासन ने स्कूल जाने वाले बच्चों को राहत देने के लिए कदम उठाया है। आगरा ज़िला प्रशासन द्वारा जारी लेटेस्ट आदेश के अनुसार, चल रही ठंड की लहर के कारण क्लास 12 तक के सभी स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह निर्देश UP बोर्ड, CBSE और अन्य सभी बोर्ड से जुड़े स्कूलों पर लागू होगा। अधिकारियों ने साफ़ किया है कि मौसम की स्थिति के आधार पर हालात की समीक्षा की जाएगी और अगर तापमान गिरता रहा तो आगे भी छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। एजुकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement