अगर आप बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की स्पेशल और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी BSEB ने 10वीं-12वीं की विशेष और कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आवेदन करने की इंटरमीडिएट विशेष और कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए लास्ट डेट 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है। वहीं, मैट्रित विशेष और कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल तक बढ़ा दी है। ऐसे में जिन छात्रों को बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त नहीं हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.org या biharboardonline.com के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई?
- सबसे पहले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद 'कम्पार्टमेंट स्पेशल फॉर्म 2025' वाले लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन डिटेल्स से लॉगिन करें।
- इसके बाद सभी जरूरी विवरण को भरें और फॉर्म को सबमिट करें।
- फॉर्म के समबमिशन के बाद एक प्रिंटआउट ले लें।
बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम 25 मार्च 2025 को जारी किए गए थे। वहीं, 10वीं की परीक्षा के परिणाम 29 मार्च को जारी किए गए थे। 12वीं के परीक्षा परिणाम में 86.50 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता पाई थी। बता दें कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें 1292313 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के थे।
बता दें कि इस बार बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में सर्वाधिक साइंस स्ट्रीम के 6 लाख 33 हजार 896, आर्ट स्ट्रीम के 6 लाख 11 हजार 365 और कॉमर्स स्ट्रीम के 34 हजार 821 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था। साइंस के 5 लाख 68 हजार 330, कला के 5 लाख 05 हजार 884 और कॉमर्स के 32 हजार 999 परीक्षार्थी पास हुए।
ये भी पढ़ें- बुलडोजर की टॉप स्पीड कितनी होती है?