Friday, May 03, 2024
Advertisement

बिहार बोर्ड ने इंटर की प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, जानें कैसे करना है डाउनलोड

बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए एडमिटा कार्ड जारी हो गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे यहां जानें कि एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड होगा।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 25, 2023 12:17 IST
Bihar Board Class 10, 12 exam date 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE बिहार बोर्ड ने इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बीएसईबी इंटर एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट SeniorSecondary.biharboardonline.com के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। सभी उपस्थित उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 24 दिसंबर से 9 जनवरी 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

BSEB Inter Admit Card 2024: ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट SeniorSecondary.biharboardonline.com पर जाएं।

फिर होम पेज पर उपलब्ध बीएसईबी इंटर एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल डालें।
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
फिर एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

कब होगी परीक्षा?

ध्यान रहे कि प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। वहीं, राज्य में 12वीं कक्षा की थ्योरी परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी और 12 फरवरी 2024 को समाप्त होगी। वार्षिक परीक्षा राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सभी दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

LIC ने 200 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल
Atal Bihari Vajpayee: पूर्व पीएम ने कहां से की थी अपनी पढ़ाई?

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement