NCHM JEE 2025: अगर आप NCHM JEE 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से राष्ट्रीय आतिथ्य प्रबंधन परिषद संयुक्त प्रवेश परीक्षा या NCHM JEE 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एनसीएचएम जेईई 2025 के लिए आवेदन नहीं किया है वे सभी अप्लाई कर सकते हैं।
जानकारी दे दें कि अभ्यर्थी 28 फरवरी तक आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NCHM पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया। आवेदन विंडो 28 फरवरी को शाम 5 बजे तक खुली रहेगी और शुल्क भुगतान विंडो उसी दिन रात 11:50 बजे बंद हो जाएगी।
NCHM JEE 2025: कैसे करें अप्लाई?
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर जाएं।
- अब उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें।
- इतना करने के बाद उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद उम्मीदवार उसे सबमिटड कर दें।
- आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।
आवेदन शुल्क
इसके अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए सामान्य-ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 700 रुपये और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), पीडब्ल्यूडी और तीसरे लिंग के उम्मीदवारों 450 रुपये का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।
बता दें कि इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी। इसके पहले, परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2025 थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ा दिया गया था। इस वर्ष यह परीक्षा 27 अप्रैल को एक ही पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 200 प्रश्न होंगे और प्रश्न पत्र का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होगा।
ये भी पढ़ें-
JEE Main 2025 paper 2 की आंसर-की के खिलाफ आपत्ति के लिए कितना शुल्क देना होगा? जानें