Monday, May 06, 2024
Advertisement

GUJCET 2024 की हुई एग्जाम डेट चेंज, अब इस तारीख को होगी परीक्षा; जानें

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2024 परीक्षा तिथि में संशोधन किया है। इस संबंध मे आधिकारिक वेबसाइट पर एक ऑफिशियल नोटिस जारी किया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 16, 2023 19:08 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

GUJCET 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2024 परीक्षा तिथि में संशोधन किया है। इस संबंध मे आधिकारिक वेबसाइट पर एक ऑफिशियल नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के मुताबिक GUJCET 2024 परीक्षा कोअब 31 मार्च 2024 को आयोजित किया जाएगा। बता दें कि पहले ये परीक्षा 2 अप्रैल, 2024 को आयोजित होने वाली थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.gsebeservice.com पर डिटेल्ड नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 

नोटिस में लिखा है, “चूंकि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा उक्त तिथि पर आयोजित की जाती है, GUJCET - 2024 परीक्षा 02/04/2024 के बजाय रविवार 31/03/2024 को आयोजित की जाएगी। इसे स्कूल के प्रधानाध्यापकों/अभिभावकों, छात्रों और सभी संबंधित लोगों द्वारा नोट किया जाना चाहिए।” उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या बताए गए स्टेप्स के जरिए नोटिस को चेक कर सकते हैं। 

GUJCET 2024: जानिए कैसे चेक करें नोटिफिकेशन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  पर जाएं
  • होमपेज पर बोर्ड परीक्षा पर क्लिक करें
  • इसके बाद, “GUJCET-2024 की परीक्षा तिथि में परिवर्तन के संबंध में” पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी
  • भविष्य के संदर्भ के लिए जांचें और डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें-  एक ऐसा गांव, जहां चमगादड़ों की होती है पूजा

AIIMS में इन पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement