Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नए जमाने की चीटिंग! टाइम जोन का उठाया फायदा, पेपर पूरा करने के बाद किया उसे कंठस्थ और फिर....

नए जमाने की चीटिंग! टाइम जोन का उठाया फायदा, पेपर पूरा करने के बाद किया उसे कंठस्थ और फिर....

आए दिन चीटिंग की कोई न कोई खबर सामने आती ही रहती है। लेकिन अभी चीटिंग की एक ऐसी खबर सामने आई है जो आप को शॉक कर सकती है। खबर के अनुसार चीटिंग में टाइम जोन का फायदा उठाया गया।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : May 06, 2024 14:36 IST, Updated : May 06, 2024 14:36 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

एग्जाम हों और कोई चीटिंग की खबर न आए, ऐसा तो बहुत कम ही सुनने में आता है कि कहीं कोई मुन्नाभाई नहीं पकड़ा गया। ऐसे में  चीटिंग की एक खबर सामने आई जिसे जानकर आपको बेहद आश्चर्य होगा। TOI की रिपोर्ट के अनुसार, 12वीं कक्षा के समकक्ष इंटरनेशनल बैकलॉरिएट डिप्लोमा प्रोग्राम (आईबीडीपी) के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों ने अपने गणित परीक्षा के प्रश्नों को पूरा करने के बाद याद किया और उन्हें सोशल मीडिया पर साझा किया, संभावित रूप से अन्य समय क्षेत्रों के छात्रों की सहायता की, जिन्होंने अभी तक परीक्षा नहीं दी थी।

कब चला पेपर लीक का पता

रिपोर्ट के मुताबिक दो घंटे की गणित की परीक्षा 1 और 2 मई को आयोजित की गई थी। लेकिन पेपर लीक होने का पता 3 मई को चला। बोर्ड तीन समय क्षेत्रों में परीक्षा आयोजित करता है। IB बोर्ड ने स्थिति को स्वीकार किया लेकिन लीक के मूल देश को निर्दिष्ट नहीं किया है। मुंबई के प्रिंसिपल्स का मानना है कि पेपर के कंटेंट को तुर्की से अपलोड किया गया था।

55 साल से ज्यादा के इतिहास में पेपर लीक की पहली घटना

रिपोर्यट में कहा गया है कि समय के अंतर से पता चलता है कि भारतीय छात्रों को लाभ होने की संभावना कम थी, लेकिन हांगकांग, सिंगापुर, यूरोप और अमेरिका के छात्रों को हो सकता था। स्विट्जरलैंड स्थित बोर्ड के 55 साल से अधिक के इतिहास में पेपर लीक की यह पहली घटना है।

हालांकि इसमें शैक्षणिक कदाचार जैसे प्लेगरिज्म और घोस्ट राइटिंग के खिलाफ नीतियां हैं, लेकिन 'टाइम जोन चीटिंग' पर पहले ध्यान नहीं दिया गया है। 

ये भी पढ़ें- NEET Exam: परीक्षा में हुई बड़ी चूक, बांट दिया गलत पेपर; गुस्साए छात्र ने छोड़ा एग्जाम हॉल और फिर...

कौन सा है भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला जिला?

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement