अगर आपने RRB ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है और इसमें शामिल होंगे तो ये खबर आपके लिए ही है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की तरफ से आरआरबी ग्रुप D भर्ती के लिए परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है। इस संबंध में आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है। उम्मीदवार रीजनल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी किए गए नोटिस को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
जारी किए गए नोटिस के अनुसार, RRB ग्रुप D परीक्षा 2025 अब 8 जनवरी, 9 जनवरी, 2 फरवरी, 3 फरवरी, 4 फरवरी, 5 फरवरी, 6 फरवरी, 9 फरवरी और 10 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि पहले इस परीक्षा का आयोजन 1 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक किया जाना था, जिसे अब बदल दिया गया है।
नोटिस को कैसे करें चेक
- सबसे पहले उम्मीदावरों को रीजनल आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करते ही उम्मीदवारों के सामने नोटिस खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार नोटिस को चेक करें और डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंट आउट ले लें।
जारी किए गए नोटिस में लिखा है, "बोर्ड उन उम्मीदवारों को SMS और ईमेल भेजेगा जिनकी सिटी इंटिमेशन स्लिप उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ऑनलाइन एप्लीकेशन के दौरान इस्तेमाल की गई ईमेल ID पर एक्टिवेट हो गई है।"
एडमिट कार्ड
RRB के ऑफिशियल नोटिस में लिखा है, "ई-कॉल लेटर डाउनलोड करना एग्जाम सिटी और डेट इन्फॉर्मेशन स्लिप में बताई गई एग्जाम की तारीख से 4 दिन पहले शुरू होगा।"
RRB ग्रुप D भर्ती 2025 परीक्षा भारतीय रेलवे में 7वें CPC पे मैट्रिक्स के लेवल-1 में खाली पदों के लिए आयोजित की जाती है। असिस्टेंट (वर्कशॉप), असिस्टेंट ब्रिज, असिस्टेंट C&W, असिस्टेंट डिपो (स्टोर्स) जैसे पदों के लिए कुल 1,03,769 खाली पद भरे जाने हैं। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी आधिकारकि वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।