Monday, April 29, 2024
Advertisement

SECR Recruitment 2024: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में निकली कई पदों पर भर्ती, बिना एग्जाम के होगा सिलेक्शन

सरकारी नौकरी करने का मन है और 10वीं पास हैंं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली गई है, जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 01, 2024 13:23 IST
SECR Recruitment 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE SECR Recruitment 2024

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और नौकरी खोज रहे हैं तो ये मौका आपके काम का है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट secr. Indianrailways.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते है। जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से, SECR बिलासपुर डिवीजन में ट्रेड अपरेंटिस के 733 पदों को भरेगा। 

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू हुई है, जो 16 अप्रैल, 2024 तक चलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद के लिए पात्रता सुनिश्चित करने के लिए आवेदन करने से पहले भर्ती अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें।

वैकेंसी डिटेल

एसईसीआर ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए कुल 733 भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवार नीचे  वैकेंसी डिटेल देख सकते हैं।

  • बढ़ई- 38
  • COPA- 100
  • ड्राफ्ट्समैन (सिविल)- 10
  • इलेक्ट्रिशियन- 137
  • इलेक्ट (Mech)- 05
  • फिटर- 187
  • इंजीनियर- 04
  • मैकेनिस्ट- 42
  • प्लंबर- 25
  • Mech (आरएसी)- 15
  • एसएमडब्लू- 04
  • स्टेनो (हिन्दी)- 19
  • स्टेनो (इंग्लैंड)- 27
  • डीजल मैकेनिक- 12
  • टर्नर- 04
  • वेल्डर- 18
  • वायरमैन- 80
  • केमिकल लैबोरेटरी असिस्टेंट- 04
  • डिजिटल फ़ोटोग्राफ़र- 02

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

एसईसीआर ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया एग्जाम अथॉरिटी द्वारा जारी कर दिए गए हैं। सभी पदों के लिए अलग-अलग एकेडमिक क्वालिफिकेशन निर्धारित की गई है। उम्मीदवार विस्तृत योग्यता जानने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं। पर उम्मीदवार एसईसीआर ट्रेड अपरेंटिस भर्ती एलिजिबिलिटी की मुख्य बातें नीचे देख सकते हैं।

एकेडमिक क्वालिफिकेशन

इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार को 10वीं + प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 15-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:

JEE Main 2024 session 2 admit card: जारी हुए जेईई मेन 2024 सेशन 2 के लिए एडमिट कार्ड, 4,5 और 6 तारीख को होनी है परीक्षा

इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती, यहां देखें कैसे करना है आवेदन

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement